featured यूपी

बहराइच: यूपी पुलिस की दबंगई, पानी का पैसा मांगने पर युवक की पिटाई

बहराइच: यूपी पुलिस की दबंगई, पानी का पैसा मांगने पर युवक की पिटाई

बहराइच: रिसिया थाने के दारोगा ने एक युवक की पिटाई इसलिए कर दी, क्योंकि उसने दारोगा ने पानी का पैसा मांग लिया था। पिटाई की शिकायत आरो प्लांट के मालिक ने एसपी से की है। एसपी ने पूरे मामले की जांच सीओ महसी को सौंप दी है।

दरअसल, रिसिया थाने में तैनात दारोगा इंद्रजीत यादव कस्बे में ही एक किराए का कमरा लेकर रहते हैं। उनके यहां एचडी प्योर आरो प्लांट से रोज पीने का पानी आता था। प्लांट के मालिक दुर्गेश चौधरी के कहने पर पानी सप्लाई करने वाले मजदूर ने दारोगा ने बकाया पैसे की मांग की। जिस पर दारोगा बिफर पड़ा और चार दिन पहले ही पानी लेना बंद कर दिया।

झूठे मुकदमें में फंसाने की धमकी

प्लाट मालिक से पैसे मांगने की खुन्नस निकालने के लिए शुक्रवार को जबरन दारोगा ने गाड़ी का चालान कर दिया। यहीं नहीं, शनिवार को जब मजदूर पानी की सप्लाई के लिए गया तो फिर से उसने दारोगा से पैसे मांगे। नाराज दारोगा ने मजदूर महेश प्रजापति की जमकर थाने में ही पिटाई कर दी और फर्जी मुकदमें में फंसाने की धमकी दे डाली।

प्लांट मालिक ने लगाई एसपी से गुहार

घटना के बाद प्लांट मालिक ने एसपी सुजाता सिंह को शिकायती पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगाई। वहीं, एसपी ने भी न्याय का भरोसा दिलाते हुए मामले की जांच सीओ महसी को सौंप दी है।

हफ्ते भर पहले भी सुर्खियों में आया था दारोगा

बता दें कि पिछले सप्ताह छेड़छाड़ मामले में पीड़िता के भाई और एक अन्य युवक को उल्टा आरोपी बना दिया था। इस मामले में भी पीड़िता ने एसपी से शिकायत की थी। एसआई के मामले की भी जांच जारी है।

Related posts

जन्मदिन विशेषः क्रिकेट के दादा की दादागिरी के बारे में विस्तार से जानें

mahesh yadav

आरएलएसपी नेता मनीष साहनी की हत्या मामले में थाना प्रभारी समेत पांच पुलिसकर्मी निलंबित

rituraj

DCP कुशवाहा ने पकड़े गए आतंकियों को लेकर किया बड़ा खुलासा, भारत में ही ड्रग्स बेचकर देते हैं आतंकवाद को हवा

Trinath Mishra