featured Breaking News देश

सुषमा ने आईडीएफ-ओआई बैठक की अध्यक्षता की

sushma swaraj 01 सुषमा ने आईडीएफ-ओआई बैठक की अध्यक्षता की

नई दिल्ली। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने रविवार को ‘प्रवासी भारतीयों के भारत विकास फाउंडेशन’ (आईडीएफ-ओआई) की एक बैठक की अध्यक्षता की। आईडीएफ-ओआई देश के सामाजिक विकास के प्रयासों को सहयोग देने में संलग्न एक परोपकारी संगठन है।

sushma swaraj 01

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने एक ट्वीट कर कहा, “प्रवासी भारतीयों की भारत को कुछ देने की इच्छा को सुगम बनाया जा रहा है। विदेश मंत्री दिल्ली में आईडीएफ-ओआई की छठी बैठक की अध्यक्षता कर रही हैं।”

आईडीएफ-ओआई भारत सरकार के तहत पंजीकृत एक गर लाभाकारी ट्रस्ट है, जिसकी स्थापना परोपकार कार्यो के जरिये देश के सामाजिक और विकास कार्यो में मदद देने के इच्छुक प्रवासियों की राह आसान करना है।

Related posts

US रक्षा मंत्री मैटिस ने पर्रिकर को किया फोन, कहा साथ जरुरी

shipra saxena

‘ऑक्सीजन की कमी से एक भी मौत नहीं’ बयान पर बवाल, विपक्ष ने मोदी सरकार को जमकर घेरा

pratiyush chaubey

नीट परीक्षा: राजस्थान ने एक बार फिर बाजी मारी, 100 में 51 कोटा के स्टूडेंट्स

mohini kushwaha