धर्म देश

2020 की दिवाली में न पड़े कोई विघन, जानिए लक्ष्मी-गणेश पूजन का शुभ मुहूर्त

diwali pooja

इस साल यानि 2020 की दिवाली 14 नवंबर 2020 को मनाई जाएगी. शनिवार और शनि का स्वराशि मकर में होना सभी के लिए लाभकारी रहेगा. इसके अलावा 17 साल बाद दिवाली सर्वार्थ सिद्धि योग में सेलिब्रेट की जाएगी. इसके पहले ऐसा शुभ मुहूर्त साल 2003 में बना था. दिवाली पर माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की विधि-विधान से पूजा की जाती है.

जानिए लक्ष्मी-गणेश पूजन का शुभ मुहूर्त-
दिवाली 2020 पर लक्ष्मी पूजन का शुभ मुहूर्त- 14 नवंबर 2020 की शाम 5:28 से शाम 7:24 तक
सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त- 14 नवंबर की शाम 5:49 से 6:02 बजे तक
प्रदोष काल मुहूर्त- 14 नवंबर 2020 की शाम 5:33 से रात 8:12 तक
वृषभ काल मुहूर्त- 14 नवंबर 2020 की शाम 5:28 से रात 7:24 तक

चौघड़िया मुहूर्त- दोपहर- 14 नवंबर 2020 की दोपहर 02:17 से शाम को 04:07 तक
शाम- 14 नवंबर 2020 की शाम को 05:28 से शाम 07:07 तक
रात्रि- 14 नवंबर 2020 की रात 08:47 से देर रात 01:45 तक
प्रात:काल- 15 नवंबर 2020 को सुबह 05:04 से 06:44 तक

गृहस्थों के लिए लक्ष्मी पूजा 2020 मुहूर्त-
सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त- 14 नवंबर 2020 की शाम 5:49 से 6:02 बजे तक
प्रदोष काल मुहूर्त- 14 नवंबर 2020 की शाम 5:33 से रात्रि 8:12 तक
वृषभ काल मुहूर्त- 14 नवंबर 2020 की शाम 5:28 से रात्रि 7:24 तक
सिंह लग्न मुहूर्त- 14 नवंबर 2020 की मध्य रात्रि 12:01 से देर रात 2:19 तक

व्यापारियों के लिए लक्ष्मी पूजा मुहूर्त
सर्वश्रेष्ठ अभिजीत मुहूर्त- दोपहर 12:09 से शाम 04:05 तक

अमावस्या तिथि का कहां फंस रहा पेंच
इस साल अमावस्या तिथि 14 नवंबर 2020 से प्रारंभ होकर 15 नवंबर 2020 को सुबह 10 बजकर 36 मिनट तक रहेगी. ऐसे में दिवाली 14 नवंबर को मनाई जाएगी.

भृगु ज्योतिष केन्द्र मेरठ सम्पर्क करें 9808668008, 7017741748

Related posts

सोनिया गांधी ने दिया अविश्वास प्रस्ताव पर बडा बयान, ‘कौन कहता है हमारे पास नंबर नहीं’

Ankit Tripathi

अस्पताल में भर्ती गोवा के सीएम पर्रिकर, पीएम मोदी ने की मुलाकात

Vijay Shrer

उन्नाव-कठुआ कांड पर आजम की प्रतिक्रिया, दुनिया में देश की साख हुई खराब

lucknow bureua