Breaking News featured देश बिहार भारत खबर विशेष

बिहार की स्टेट हेल्थ सोसायटी ने निकाली सरकारी भर्ती , 12वी पास कर सकते है आवेदन

job vacancy बिहार की स्टेट हेल्थ सोसायटी ने निकाली सरकारी भर्ती , 12वी पास कर सकते है आवेदन

बिहार – बिहार में सरकारी नौकरी की ख्वाहिश रखने वालो के लिए अच्छी खबर है। बिहार की स्टेट हेल्थ सोसायटी ने टेक्नीशियन के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे है। इस भर्ती के तहत बिहार की स्टेट हेल्थ सोसायटी लैब टेक्नीशियन के 222 पदों को भरने जा रही है। योग्य व इच्छुक उम्मीदवार 09 मार्च 2021 तक इस वैकेंसी के लिए आवेदन कर सकते हैं।

क्या हैं योग्यता और आवेदन शुल्क –
बायोलॉजी विषय के साथ 12वीं पास उम्मीदवार इस वैकेंसी के लिए आवेदन कर सकते हैं। साथ ही उनके पास मेडिकल लेबोरेट्री टेक्नीशियन में डिप्लोमा का होना भी अनिवार्य है। इसके अलावा किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से बीएमएलटी के साथ 10+2 (बायोलॉजी) / I.Sc (बायोलॉजी) पास कर चुके उम्मीदवार भी अपना आवेदन कर सकते है। जहां तक इस आवेदन से सम्बंधित शुल्क का प्रश्न है,सामान्य/EWS/BC/MBC वर्ग के उम्मीदवारों के लिए- 500 रुपये तथा SC/ST और महिला उम्मीदवारों के लिए- 250 रुपये निर्धारित किये गए है। बिहार, स्टेट हेल्थ सोसाइटी द्वारा 222 पदों पर निकाली गई लैब टेक्नीशियन वैकेंसी के तहत चयनित उम्मीदवारों को 12000 रुपये प्रति माह का वेतन मिलेगा।

आयु सीमा और महत्त्वपूर्ण तारीखे –
बिहार का , स्टेट हेल्थ सोसायटी  लैब टेक्नीशियन के 222 पद भरने जा रहा है,जिसके लिए उसने पूरी तयारी कर ली है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत 21 वर्ष से लेकर 37 वर्ष तक की उम्र के पुरुष उम्मीदवार आवेदन करने के हकदार होंगे। वहीं, महिला उम्मीदवारों के लिए आधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गई है। आयु की गिनती 01 जनवरी 2021 तक की उम्र के आधार पर की जाएगी। साथ ही इस भर्ती से जुड़ी महत्त्वपूर्ण तारीखों से आपको अवगत करा दे , ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत- 08 फरवरी 2021 होगी। तथा ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख 09 मार्च 2021 है। वही आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख- 01 मार्च 2021 है।

Related posts

सीएम रावत ने किया उत्तराखंड अंतरिक्ष उपयोग केंद्र के नवनिर्मित उत्तराखंड अंतरिक्ष भवन का लोकार्पण

Rani Naqvi

Breaking News

सीएम योगी ने अति विशिष्ट अतिथि गृह ‘नैमिषारण्य’ का किया लोकार्पण, जानिए संबोधन के दौरान योगी ने क्या कहा

Neetu Rajbhar