देश यूपी

सेवायोजन मंत्री से मिले सुनील भराला, योजनाओं की जमीनी हकीकत से कराया रू-ब-रू

sunil bharala सेवायोजन मंत्री से मिले सुनील भराला, योजनाओं की जमीनी हकीकत से कराया रू-ब-रू

एजेंसी, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या से श्रम कल्याण परिषद् के अध्यक्ष सुनील भराला ने मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने उत्तर प्रदेश श्रम कल्याण परिषद् द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी दी। कहा कि पाँचों योजनायें जो गरीब श्रमिकों के कल्याणकारी है उनका क्रियान्वयन नगण्य है जिसमें अधिकारियों की उदासीनता झलकती है। बोर्ड की प्रथम बैठक में उपरांत मंडलीय समीक्षा बैठक भी की इसके अंतर्गत कानपुर, वाराणसी, प्रयागराज, लखनऊ, मेरठ, गाज़ियाबाद, नोएडा मंडलों में बैठक में जिसमें यह पता चला की तीन योजनाओं में कई मंडलों में लाभार्थी शून्य पाए गए जो सीधे अधिकारियों की लापरवाही जाहिर करती है।

भराला ने आगे बताया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व वाली सरकार और देश में भाजपा ही एकमात्र पार्टी है जो गरीबों की हितैषी है परन्तु मंडलीय बैठक में जाने के बाद में अधिकारियों की खामियां सामने आई जिसे कैबिनेट मंत्री मौर्या जी को अवगत कराया। उन्होंने बताया कि मंडलों की बैठकों में सम्बन्धित अधिकारी को सख्त निर्देश प्रदान किये कि आगे से कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए और पात्र श्रमिकों को लाभ उनके घर तक पहुँचाना चाहिए।

अध्यक्ष जी ने यह भी अवगत कराया कि वृद्ध श्रमिकों को धार्मिक यात्रा और श्रमिकों के मेधावी छात्रों को निःशुल्क पर्यटन स्थल घुमाये जायेंगे। इन योजनाओं में पूरी पारदर्शिता और सरलता बरती जाय इसके भी विशेष दिशा निर्देश प्रदान किये। स्वामी प्रसाद मौर्या ने इसपर बधाई और शुभकामनाएं दी।

Related posts

भारत vs पाकिस्तान: मैच देखने के लिए भारत में लगीं बड़ी-बड़ी स्क्रीन, पाक में मिठाईयां बननी शुरू

Saurabh

योगी ने मुलायम से फोन पर जाना हाल तो राजनाथ पहुंच गए सीधे घर

bharatkhabar

375 किमी की मानव श्रृंखला बनाकर गोण्डा जिले ने रचा इतिहास

Rahul srivastava