हेल्थ

दिल की बीमारियों को दर्शाता है कंधे का दर्द

sho दिल की बीमारियों को दर्शाता है कंधे का दर्द

न्यूयॉर्क। रोजमर्रा के जीवन में ऐसी कई चीजें हैं जिसे हम इग्नोर कर देते हैं। जिससे हमारी सेहत में दिन प्रति दिन गिरावट आती है। इसी तरह अगर आपके कंधे में दर्द रहता है तो अपनी डेली लाइफ के चक्कर में इसे साइड न करें। एक ताजा अध्ययन में पता चला है कि कंधे का दर्द दिल की बीमारी होने के खतरे का संकेत भी हो सकता है। अमेरिका के यूटा विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ मेडिसीन के प्रोफेसर कुर्ट हेगमैनन के अनुसार, “यदि किसी को कंधे को घुमाने में समस्या है तो यह कुछ दूसरी ही दिक्कत का संकेत है। उन्हें दिल की बीमारी होने के जोखिम कारकों पर नजर रखने की जरूरत है।”

sho दिल की बीमारियों को दर्शाता है कंधे का दर्द

इस अध्ययन के लिए शोधकर्ताओं ने 1,226 कुशल श्रमिकों के आंकड़ों का विश्लेषण किया। इसमें प्रतिभागियों में ज्यादातर दिल के रोगों के जोखिम कारक देखे गए जिनमें उच्च रक्तचाप, उच्च कोलेस्ट्रॉल, मधुमेह के लक्षणों वाले लोगों में कंधों से जुड़ी दिक्कतें पाई गईं। ऐसे प्रतिभागी जिनमें दिल की बीमारी होने का संकेत देने वाले लक्षण नहीं पाए गए, उनकी तुलना में लक्षणों से युक्त प्रतिभागियों में कंधे का दर्द 4.6 गुना ज्यादा रहा। हेगमैनन ने कहा, “दिल के रोगों से जुड़े कारक नौकरियों के कारण पैदा होने वाली इस तरह की समस्याओं से ज्यादा महत्वपूर्ण थे।” हेगमैनन ने कहा कि यह संभव है कि रक्तचाप और दूसरे दिल के जोखिम कारकों को नियंत्रित कर कंधे की परेशानी को कम किया जा सकता है।

Related posts

जानिए ग्रीन टी का सेवन क्यूं है स्वास्थ्यवर्धक

piyush shukla

World Corona Update : दुनियाभर में कोरोना मामलों की संख्या हुई 25.13 करोड़

Neetu Rajbhar

मधुमेह के रोगियों के लिए परवल है मुफीद सब्जी

piyush shukla