Breaking News दुनिया वायरल

टेक्सास में गोली बारी, 20 मरे- 26 घायल, डोनाल्ड ट्रम्प ने जताया दु:ख

donald trump टेक्सास में गोली बारी, 20 मरे- 26 घायल, डोनाल्ड ट्रम्प ने जताया दु:ख

एजेंसी, अल पासो। दुनिया के हर कोने पर बुरे लोगों की कमी नहीं है और इसी के चलते हर जगह अशांति व्याप्त रहती है। हाल ही में यूएस के टेक्सास प्रांत में एक शॉपिंग मॉल में गोलीबारी में गोलीबारी हो गई जिसमें 20 की जान चली गई वहीं 26 घायल के घायल होने की सूचना है। घटना के बाद आरोपी 21 वर्षीय एलन को हिरासत में लिया गया है।

सीएनएन ने अल पासो के मेयर के चीफ ऑफ स्टाफ ओलिविया जीपेडा के हवाले से बताया कि मॉल में गोलीबारी में कई लोगों की मौत हो गई। घटना को लेकर टेक्सास के गवर्नर ने कहा कि यह टेक्सास के इतिहास के सबसे घातक दिनों में से एक था। उन्होंने कहा कि यह अमेरिकी इतिहास में मास शूटिंग का 8वां मामला है। इससे पहले साल 1984 में सैन यसिड्रो में शूटिंग में 21 लोग मारे गए थे।

घटना पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर कहा कि रिपोर्ट बहुत दर्दनाक हैं और बहुत से लोग मारे गए हैं। घटना के संबंध में गवर्नर से बात हुई है। फेडरल गवर्नमेंट का पूरा समर्थन रहेगा। भगवान आप सभी के साथ है।

Related posts

प्रद्युम्न हत्याकांड: कंडक्टर समेत रेयान अफसर की कोर्ट में पेशी

Pradeep sharma

नरेंद्र मोदी का कांग्रेस पर बड़ा आरोप: बोले, राहुल के घोषणापत्र में पाकिस्तानी भाषा का समर्थन

bharatkhabar

कुदरत के कहर ने खुशियों को मातम में बदला

sushil kumar