Breaking News featured खेल

CWG-2018: शूटर श्रेयसी ने भारत को जिताया 12वां गोल्ड

ss CWG-2018: शूटर श्रेयसी ने भारत को जिताया 12वां गोल्ड

इंडियन शूटर श्रेयसी सिंह ने कॉमनवेल्थ गेम्स में ऑस्ट्रेलियाई शूटर एम्मा कॉक्स को हराकर महिलाओं के डबल शूटिंग इवेंट में गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया है। उन्होंने स्कॉटलेंड के ग्लास्गो कॉमनवेल्थ गेम्स-2014 में सिल्वर देश को दिलाया था। इस मेडल के बाद इस बार के कॉमनवेल्थ गेम्स में अब तक भारत के नाम 12 गोल्ड मेडल हो चुके हैं। इशके साथ ही शूटिंग में यह भारत का चौथा गोल्ड मेडल है।

 

ss CWG-2018: शूटर श्रेयसी ने भारत को जिताया 12वां गोल्ड
प्रतिकात्मक तस्वीर

 

श्रेयसी ने इवेंट के पहले राउंड में 24, दूसरे राउंड में 25, तीसरे राउंड में 22 और चौथे राउंड में 25 पॉइंट्स बनाए थे। दूसरी तरफ एम्मा कॉक्स ने पहले राउंड में 23, दूसरे राउंड में 28, तीसरे राउंड में 27 पॉइंट बनाए, जबकि चौथे राउंड में 18 पॉइंट्स ही हासिल कर सकीं। इस तरह आखिरी राउंड के बाद दोनों के पॉइंट्स 96-96 हो गए थे। इसके बाद फैसला शूटऑफ से निकला।

 

इस मौके पर देश के राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने श्रेयसी को इनकी जीत के लिए मुबारकबाद दी। उन्होंने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर श्रेयसी को मुबारकबाद दी।

 

Related posts

दिल्ली में हवाओं के साथ हल्की बारिश, राजस्थान समेत कई राज्यों में अलर्ट

Saurabh

कोरोना के बीच चीन में एक महिला रख सकेगी कई पति , महिलाओं को क्यों मिली इतनी आजादी?

Mamta Gautam

नीट यूजी परीक्षा 2021

Neetu Rajbhar