Breaking News featured देश यूपी

किसान यात्रा के दौरान सीतापुर में राहुल गांधी पर फेंका गया जूता

Shoe thrown on Rahul Gandhi in Sitapur road show किसान यात्रा के दौरान सीतापुर में राहुल गांधी पर फेंका गया जूता

सीतापुर। राजनीति में जूते का एक अहम रोल है वो कभी किसी भी नेता पर उछाला जाता है और चर्चा में आ जाता है। ताजा मामला राहुल गांधी का है। जनता का मन टटोलने के लिए कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी इन दिनों जी जान से लगे हुए है और जगह-जगह रैली करके वोटरों को लुभाने की कोशिश कर रहें है।

shoe-thrown-on-rahul-gandhi-in-sitapur-road-show

देवरिया से दिल्ली तक की किसान यात्रा के दौरान आज राहुल गांधी अपने समर्थकों के साथ उत्तर प्रदेश के सीतापुर पहुंचे और उन्होंने जैसे ही अपना रोड शो शुरु किया एक जूता अचानक उनकी तरफ उछलता हुआ आया और मिनी बस से टकराता हुआ राहुल की बजाय जितिन प्रसाद के हाथ पर लगा और नीते गिर गया।

जब तक इस घटना को आस-पास खड़े सिक्योरिटी गार्ड समझ पाते तब तक ये जूता कांग्रेस के नेता जितिन प्रसाद को लग चुका था। वहीं आनन-फानन में पुलिस ने जूता फेंकने वाले शख्य को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार हुए शख्स ने अपना नाम हरिओम मिश्र बताया है और पूछताछ में बताया कि उसने राहुल पर इसलिए जूता मारा क्योंकि 60 साल से इन लोगों ने देश को गर्त में डाल दिया है। ये कह रहे थे किसानों के कर्ज माफ, बिजली माफ। लेकिन 60 साल जब सत्ता में राज किया तब इन्होंने इंसाफ क्यों नहीं किया? 2 साल हो गया है पत्रकारिता करते हुए इतना परेशना हो चुका है जिसका जबाव नहीं।

कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी लखनऊ से सीधा सिधौली, कमलापुर, महबूबाबाद होते हुए सीतापुर पहुंचे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। राहुल ने कहा, मुलायम सिंह जी संसद में उठते है, मोदी जी रिमोट से बटन दबाते है और मुलायम सिंह बैठ जाते हैं। बीजेपी से हमारी विचारधारा की लड़ाई है और हम इसे जीतकर दिखायेंगे। आज मोदी जी ने कहा कि वो इन्टरनेट के माध्यम से किसानों से बात करेगें। किसान और मोदी जी के बीच 2000 किलोमीटर की दूरी होगी।

उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री जी अगर देश के लोगों से मिलने को तैयार नहीं,उनका पसीना छूने को तैयार नहीं,गले लगने को तैयार नहीं- तो फिर किस बात के प्रधानमंत्री? मैं बस से उतर कर आपसे गले लग सकता हूँ, मैं सवाल पूछना चाहता हूँ मोदी जी आपसे गले कब लगेंगे? या वो केवल 10-15 उद्योगपतियों से ही गले लगेंगे।

Related posts

सीएम ने दिया आश्वासन, किसानों ने अनिश्चितकाल के लिए त्यागी भूख हड़ताल

lucknow bureua

महराजगंज: देवदूत बनकर आए NDRF के जवान, बाढ़ में फंसे लोगों को बचा रहे  

Shailendra Singh

अल्मोड़ा : कांग्रेस पार्टी के राज्य सभा सांसद प्रदीप टम्टा ने भाजपा सरकार पर बोला हमला

Neetu Rajbhar