featured बिहार राज्य

जद(यू) प्रवक्ता सह विधान पार्षद नीरज कुमार किया ऐसा चौकाने वाला ट्वीट

jdu जद(यू) प्रवक्ता सह विधान पार्षद नीरज कुमार किया ऐसा चौकाने वाला ट्वीट

पटना। गोहिल साहब! अभिवादन और कार्रवाई में फर्क है। बिहार में न्याय के साथ सुशासन है, जो जैसा करेगा, वह वैसा भोगेगा। अगर गलत करेगा,तो परिणाम भी मिलेगा। उस पर कानूनसम्मत करवाई तय है,भले ही वह कोई भी हो। यही तो फर्क है 15 साल पहले के शासनकाल और आज के शासनकाल का।

jdu जद(यू) प्रवक्ता सह विधान पार्षद नीरज कुमार किया ऐसा चौकाने वाला ट्वीट

गोहिल बाबू- ‘गुड़ खाएंगे और गुलगुला से परहेज’। अरे भाई इतना डर क्यों? जब भीड़ जुटाने की आकांक्षा है ही तो, फिर स्टेज पर भी जगह दे दीजिए। पहले तो लालू जी से भी मिलने में राहुल जी को डर लगता था, अब तो गलबहियां ले रहे। वोट के लिए सब जायज है,कोशिश में लगे रहिए।

बिहार में न्याय के साथ सुशासन है, गोहिल जी। जो जैसा करता है,वैसा पाता है । समाज के लिए चेतावनी’वाले विधायक तो आपके आराध्य हो गए, परन्तु दुष्कर्म के सजायाफ्ता विधायक से अपने घटकदल राजद की तरह प्रेरणा कब लेना शुरू करेंगे ? पूर्व सांसद तो तिहाड़ में ही है, उनसे भी चुनाव में सलाह ले लीजिए।

Related posts

किसानों को पौधे लगाने के लिए अनुदान देगी सरकार

Shailendra Singh

IPL 2023 GT vs CSK: आज चेन्नई और गुजरात के बीच पहला क्वालीफायर, जानें कब, कहां और कैसे देखें मैच

Rahul

Uttarakhand Election 2022: कांग्रेस ने जारी की 53 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, यहां देखें पूरी सूची

Rahul