मनोरंजन featured

सोनाली बेंद्रे को हैं कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित, लिखी भावुक पोस्ट

16 43 सोनाली बेंद्रे को हैं कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित, लिखी भावुक पोस्ट

नई दिल्ली। बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री  सोनाली बेंद्रे इन दिनों अपनी गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं। इस बात की जानकारी खुद उन्होंने ट्विटर के जरिए सांझा की है। बता दें कि सोनाली की ओर से एक ट्टीट किया गया है जिसमें सुनाली ने कहा कि वो  वक्त कैंसर की बीमारी से जूझ रही हैं। आपको बता दें के सोनाली की ओर से बुधवार को एक भावुक पोस्ट की गई जिसमें उन्होंने लिखा कि ”कभी-कभी, जब आप जिंदगी से कम से कम की उम्मीद करते हैं तो जीवन आपको एक कर्वबॉल फेंक देता है। मुझे हाल ही में हाईग्रेड कैंसर हुआ। हम इसे पहले स्पष्ट रूप से नहीं देख पा रहे थे। एक अजीब से दर्द की शि‍कायत के बाद कुछ टेस्ट में कैंसर होने का खुलासा हुआ। मेरे परिवार और करीबी दोस्त मेरे चारों तरफ हैं जो मुझे बेस्ट सपोर्ट दे रहे हैं।’

16 43 सोनाली बेंद्रे को हैं कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित, लिखी भावुक पोस्ट

मैं अपने दोस्तों और परिवार की बहुत आभारी हूं

सोनाली ने लिखा, “मैं अपने दोस्तों और परिवार की बहुत आभारी हूं। इससे लड़ने के लिए परिवार के सपोर्ट से बेहतर कुछ नहीं। फिलहाल डॉक्टरों की सलाह के बाद मैं अभी न्यूयॉर्क में इलाज की प्रक्र‍ि‍या से गुजर रही हूं। हमें आशावादी रहना है और मैं हर कदम पर लड़ने को तैयार हूं।  मैं इस जंग से लड़कर दिखाऊंगी क्योंकि मेरे पीछे परिवार और दोस्तों की ताकत है।”

ये भी पढ़ें:बॉलीवुड हमेशा से ही लोगों के लिए आसान निशाना रहा : सोनाली बेंद्रे
सोनाली को है ब्रेन कैंसर

सोनाली बेंद्रे से पहले अभिनेता इरफान को लेकर बुरी खबर सामने आई थी। उन्हें ब्रेन की बीमारी है। वो इस वक्त लंदन में इलाज करवा रहे हैं। बताते चलें कि कई सितारे इस बीमारी से जंग लड़कर मिसाल बन चुके हैं। मनीषा कोइराला, लीजा रे और युवराज सिंह ने कैंसर से कामयाब जंग लड़ी।

बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने सोनाली के हेल्थ को लेकर चिंता जताई और उन्हें बीमारी से कामयाब जंग की शुभकामनाएं दी हैं। आपको बता दें कि सोनाली बेंद्रे टीवी शो “ड्रामेबाज” में जज के रुप नजर आती थीं। हाल ही में वो शो से बाहर हो गई है। सोनाली की जगह इन दिनों  हुमा कुरैशी इस शो को जज के रुप में संभाल रही है।

Related posts

सीएम उद्धव ठाकरे से बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री ने की कुछ सहूलियतों की मांग

pratiyush chaubey

राजनाथ का तीखा प्रहार कहा: कांग्रेस छेद वाली नाव

bharatkhabar

नकल पर सख्त योगी सरकार, 57 केंद्रों पर परीक्षा लेने से लगाई रोक

shipra saxena