featured Breaking News देश राज्य

बुलेट ट्रेन आम लोगों के नहीं, अमीर लोगों के लिए है- शिवसेना

bullet train 2 बुलेट ट्रेन आम लोगों के नहीं, अमीर लोगों के लिए है- शिवसेना

सत्तारूढ़ पार्टी एनडीए साथ देने के बाद भी शिवसेना लगातार उसपर हमला करती है। इस बार शिवसेना ने बीजेपी पर बुलेट ट्रेन परियोजना को आधार बनाकर हमला किया है। शिवसेना के मुखपत्र सामना में उद्धव ठाकरे ने सामना में बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि इस परियोजना से रोजगार के दावे किए जा रहे हैं, यह सब झूठ से ज्यादा कुछ नहीं हैं।

bullet train 2 बुलेट ट्रेन आम लोगों के नहीं, अमीर लोगों के लिए है- शिवसेना
shivsena attack to modi government

शिवसेना के अनुसार गुजरात विधानसभा चुनाव में सफलता पाना ही बीजेपी का मकसद है। सामना में लिखा गया है कि शिवसेना यही कामना करती है कि इससे मुंबई को किसी प्रकार का नुकसान नहीं हो। सामना में लिखा है कि जापानी कंपनी भारत में किसी भी तरह का रोजगार नहीं देगी। सामना में लिखा कि जापान से देश में सब कुछ तैयार होकर आएगा, जिससे यहां के लोगों को कोई रोजगार नहीं मिलेगा।

शिवसेना के अनुसार यह परियोजना आम लोगों के नहीं बल्कि अमीर लोगों के लिए है। इससे आम आदमी को कोई फायदा नहीं होने वाला है। शिवसेना के अनुसार महाराष्ट्र सरकार के पास पैसे किसानों को देने के लिए नहीं है लेकिन बुलेट ट्रेन परियोजना में पैसों को खूब खर्च किया जा रहा है। शिवसेना ने कहा कि मुंबई में पहले ही ट्रेनों की हालत खराब है और कई परियोजनाएं लंबित हैं लेकिन सरकार बुलेट ट्रेन की योजना बना रही है।

Related posts

बसपा ने आयोजित किया जोन स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन, प्रदेश अध्यक्ष आरएस कुशवाहा की रही मौजूदगी

Ankit Tripathi

AIIMS के डायरेक्टर ने भी ली वैक्सीन, महेश शर्मा बने टीका लगवाने वाले पहले सांसद

Aman Sharma

भ्रष्टाचार के मामले में फसे पर्यावरण प्रमुख स्कॉट प्रुट ने पद से दिया इस्तीफा

rituraj