featured देश

शिवसेना का फडनवीस सरकार पर वार, बताया मुगलों की सरकार

Shiv शिवसेना का फडनवीस सरकार पर वार, बताया मुगलों की सरकार

मुंबई। कभी कदम से कदम मिला कर चलने वाली भाजपा और शिवसेना अब एकदूसरे के आमने सामने दिख रही है, आलम यह है कि दोनों पार्टियों ने आगामी बीएमसी चुनाव के लिए अपना गठबंधन भी तोड़ लिया है। एकबार फिर से शिवसेना ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है, अपने मुखपत्र सामना के जरिए शिवसेना ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए लिखा है कि भारतीय जनता पार्टी का व्यवहार इन दिनों मुगलों की तरह है।

Shiv शिवसेना का फडनवीस सरकार पर वार, बताया मुगलों की सरकार

 

शिवसेना ने भाजपा पर अपनी धर्मनिरपेक्षता का दिखावा करने के लिए अलग किए जाने का आरोप लगाते हुए कहा है कि अपना मकसद पूरा करने के लिए वह छत्रपति शिवाजी और लोकमान्य तिलक को भी राष्ट्र विरोधी बताने में नहीं मुकरेगी। शिवसेना के मुखपत्र सामना के संपादकीय में लिखा गया है, हमें लगता है कि हिन्दुत्व और राज्य के कल्याण के लिए हमने 25 साल दिये। लेकिन इन 25 सालों बर्बाद कर दिया। जो आज हुआ है क्या वह 25 साल पहले होना चाहिए था। सामना में यह भी लिखा गया है, 25 सालों में पहली बार राज्य खुली सांस लेगा क्योंकि हिन्दुत्व के गर्दन पर बंधी रस्सी आखिरकार खुल गई है।

Related posts

भोपाल से साध्वी प्रज्ञा लड़ेंगी चुनाव, दिग्विजय सिंह के लिए रास्ता हुआ मुश्किल

bharatkhabar

गर्मी में आपकी इम्यूनिटी बढ़ाएंगे ये टिप्स, कोरोना काल में कारगर…

Saurabh

तुलसी और भगवान विष्णु के विवाह का पर्व है देवोत्थानी एकादशी

piyush shukla