featured Breaking News देश राज्य

मुंबई हादसा: शिवसेना ने कहा- रेलवे के खिलाफ दर्ज हो नरसंहार का मुकदमा

sanjay raut मुंबई हादसा: शिवसेना ने कहा- रेलवे के खिलाफ दर्ज हो नरसंहार का मुकदमा

मुंबई। शुक्रवार को मुंबई के एलफिंस्टन स्टेशन पर हुए हादसे के बाद अब इसपर सियासत तेज हो गई है। इस कड़ी में मुंबई में सत्तारूढ़ शिवसेना ने मांग की है कि इस हादसे के बाद रेल मंत्रालय पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए। शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि हादसे के बाद रेल मंत्रालय पर एफआईआर दर्ज होनी चाहिए।

sanjay raut मुंबई हादसा: शिवसेना ने कहा- रेलवे के खिलाफ दर्ज हो नरसंहार का मुकदमा
sanjay raut

घटना के बाद इस हादसे की निंदा करने का सिलसिला भी शुरू हो गया। महाराष्ट्र के पूर्व सीएम अशोक चव्हाण ने इस मामले में निंदा करते हुए सरकार पर निशाना साधा और कहा कि आए दिन ऐसी घटनाओं से सरका बदनाम हो चुकी है। हादसों से ज्यादा लोग सरकार से परेशान हैं। वही इस मामले में पीएम मोदी ने भी ट्वीट किया। उन्होंने इस हादसे पर दुख जताते हुए कहा है कि रेल मंत्री पीयूष गोयल पूरे मामले में खुद नजर बनाए हुए हैं।

कांग्रेस की तरफ से भी हमले की निंदा और दुख प्रकट करने वालों में से उपाध्यक्ष राहुल गांधी का नाम शामिल हुआ। उन्होंने भी ट्वीट कर कहा कि हादसे वह काफी दुखी हैं। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार वालों के प्रति उनकी संवेदना हैं। लेकिन हादसे के बाद रेल मंत्री पीयूष गोयल पर मुश्किलों का पहाड़ टूट गया। हादसे में घायलों को अस्पताल में भर्ती कराने के बाद शिवसेना कार्यकर्ताओं ने अस्पताल के बाहर हंगामा काटा और रेल मंत्री पर निशाना साधा।

Related posts

दो दिवसीय दौरे पर उत्तर प्रदेश पहुंचे सीएम धामी, लखनऊ एयरपोर्ट से सीधे राज्यपाल से मुलाकात करने पहुंचे

Saurabh

पाकिस्तान ने फिर किया सीज फायर का उल्लघंन

Srishti vishwakarma

यहां जानें वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के प्रमुख तथ्य

bharatkhabar