Breaking News देश

गुरूदक्षिणा में मिला शरद पवार को पद्म विभूषण!

udav thakare गुरूदक्षिणा में मिला शरद पवार को पद्म विभूषण!

मुंबई। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधता हुए राकांपा प्रमुख शरद पवार को पद्म विभूषण से सम्मानित किए जाने पर सवाल खड़ा किया है। ठाकरे ने कहा कि शरद पवार को पद्म विभूषण से सम्मानिक किया जाना क्या ‘‘गुरुदक्षिणा’’ है? उद्धव ठाकरे ने उपनगर गोरेगांव में पार्टी कार्यकर्त्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘मुझे समझ नहीं आ रहा कि क्या यह गुरुदक्षिणा के तौर पर पद्म विभूषण दिया गया है? क्या दक्षिणा पुरस्कार के रूप भी दी जाती है?’’

udav thakare गुरूदक्षिणा में मिला शरद पवार को पद्म विभूषण!

गन्ना किसानों की स्वायत्त संस्था में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उद्धव ठाकरे ने मोदी पर केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। ठाकरे ने कहा कि

प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले साल नवंबर में कहा था कि जब उन्होंने राजनीति में कदम रखा था जब पवार ने उनकी मदद की थी। पवार वीएसआई के प्रमुख हैं। ठाकरे ने साथ ही कहा, ‘‘मैं अप्पासाहेब (धर्माधिकारी) को पद्म पुरस्कार दिए जाने से खुश हूं। यह ऐसा मानो की एक मेरे ही परिवार के सदस्य को पुरस्कार पर मिला हो।

ये भी पढ़ेंः टूट गया 25 साल पुराना ‘भाजपा- शिवसेना’ गठबंधन!

बता दें कि 26 जनवरी के दिन शिवसेना ने भाजपा के साथ हुए गठबंधन को तोड़ लिया है। गठबंधन तोड़ने के बाद ठाकरे ने कहा कि अब दोबारा कभी भी उनकी पार्टी भाजपा के साथ गठबंधन नहीं करेगी, उन्होंने कहा कि बीजेपी ने शिवसेना का अपमान किया है, ऐसे में गठबंधन के 25 साल बर्बाद हुए हैं।

 

Related posts

मध्यप्रदेशःजम्मू-कश्मीर ने अपनाये राज्य निर्वाचन आयोग के नवाचार

mahesh yadav

असम के ब्रह्मपुत्र में दो नौकाओं का हुआ टकराव, दर्जनों के लापता होने की आशंका

Nitin Gupta

बदमाशों ने देर रात दिया वारदात को अंजाम, मंदिर में लूटपाट के बाद कर दी पुजारी की हत्या

Aman Sharma