featured देश मध्यप्रदेश राज्य

शिवराज के बेटे ने दर्ज कराया राहुल गांधी पर मानहानि का केस

नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को दिल्ली हाईकोर्ट से कोई राहत नहीं

नई दिल्ली : पनामा पेपर्स मामले में शिवराज सिंह चौहान के बेटे ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर झूठे आरोप लगाने पर मानहानि का मामला दर्ज कराया है। वहीं, सीएम शिवराज ने कहा है कि अगर राहुल माफी मांगते हैं तो केस वापस लेने पर मैं विचार करूंगा।

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी

राहुल गांधी अपने बयान से पलटे

हालांकि राहुल गांधी ने अपने बयान से पलटते हुए कहा है कि ‘मध्यप्रदेश और बीजेपी शासित राज्यों में इतने घोटाले हो गए हैं कि मैं कल कन्फ्यूज हो गया था। अपनी भूल को सुधारते हुए राहुल ने कहा कि पनामा पेपर्स में शिवराज के बेटे नहीं बल्कि रमन सिंह के बेटे का नाम आया है’।

माफी मांगने की चेतावनी

इससे पहले, 24 घंटे के अंदर माफी मांगने की चेतावनी देते हुए सीएम शिवराज के बेटे कार्तिकेय ने कहा था, कि राहुल ने मेरे लिए ‘पनामा पपेर्स’ में संलिप्त होने का झूठा बयान दिया है। अगर 48 घंटे में उन्होंने माफी नहीं मांगी तो मैं उन पर कठोरतम कानूनी कार्यवाही के लिए बाध्य हो जाऊंगा।

दरअसल कांग्रेस अध्यक्ष सोमवार से मध्य प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने झाबुआ में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, ‘मामाजी के जो बेटे हैं, पनामा पेपर्स में उनका नाम निकलता है। पाकिस्तान में पूर्व पीएम नवाज शरीफ का नाम पनामा लीक में आया, तो पाकिस्तान जैसे देश में उनको जेल में डाल दिया गया। मगर यहां मुख्यमंत्री का बेटा उसका नाम पनामा पेपर्स में निकलता है तो कोई कार्रवाई नही होती है।’

Related posts

चीन को रास नहीं आ रही भारत की अमेरिका से नजदीकियां

bharatkhabar

राजस्थान: बीएचपी मुस्लिमों के खिलाफ बांट रही पर्चे, लव जिहाद को लेकर चलाया कैंपेन

Breaking News

मिलकर लिखेंगे राजस्थान के विकास का सुनहरा अध्याय-वसुन्धरा राजे

mahesh yadav