featured देश मध्यप्रदेश राज्य

शिवराज को आई ‘मिस्ड कॉल सदस्यों’ की याद, सदस्यों का लेंगे हालचाल

shivraj singh 1 शिवराज को आई ‘मिस्ड कॉल सदस्यों’ की याद, सदस्यों का लेंगे हालचाल

भोपाल : आगामी चुनावों की तैयारियों में जुटी राजनीतिक पार्टियों ने पूरी तरह कमर कस ली है। मध्य प्रदेश के चुनावी समर में बीजेपी को अब अपने मिस्ड कॉल सदस्य याद आए हैं। बीजेपी ने तय किया है कि वो चुनाव से पहले अपने सभी मिस्ड कॉल सदस्यों को कॉल कर उनका हाल चाल जानेगी।

shivraj singh 1 शिवराज को आई ‘मिस्ड कॉल सदस्यों’ की याद, सदस्यों का लेंगे हालचाल

सदस्यों को कॉल करने का कैंपेन शुरु

इसके लिए प्रदेश भर में मिस्ड कॉल से बने सदस्यों को कॉल करने का कैंपेन शुरु किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि कॉल करने के इस अभियान में बीजेपी के तमाम बड़े नेता भी शामिल होंगे। आपको मालूम हो कि, बीते लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी ने देश भर में मिस्ड कॉल के जरिए लोगों को पार्टी से जोड़ने का कैंपेन शुरु किया था।

एक करोड़ सदस्यों को जोड़ने का दावा

इसी अभियान के तहत मध्य प्रदेश में करीब एक करोड़ सदस्यों को पार्टी से जोड़ने का दावा किया गया। अब चुनाव से पहले बीजेपी उनका हालचाल जानकर सियासी फायदे की जुगत में है। आपको बता दें कि बीजेपी के मिस्ड कॉल के जरिए सदस्यता अभियान हमेशा विरोधियों के निशाने पर रहा है।

विरोधी लगा रहे हैं ये आरोप

वहीं विरोधी पार्टियां इस पर आरोप लगते आ रहे हैं कि मिस्ड कॉल के जो आंकड़े बताए जा रहे हैं, वे फर्जी हैं। हालांकि सदस्यों के हिसाब से भारतीय जनता पार्टी भारत की सबसे बड़ी पार्टी है। आपको बता दें कि साल के अंत तक मध्यप्रदेश में विधानसभा के चुनाव है। जिसके चलते अगर इस कदम को देखा जाए तो गलत नहीं होगा।

BY ANKIT TRIPATHI

Related posts

मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में जिला पर्यटन विकास समिति (डीटीडीसी) की बैठक, दिए ये निर्देश

Rahul

चीन ने झाड़ा पल्ला, पाक के साथ त्रिपक्षीय वार्ता पर राजदूत के बयान से हटा पीछे

mohini kushwaha

अब कोलकाता के जालदवपुर यूनिवर्सिटी के छात्रों को चाहिए आजादी!

shipra saxena