मध्य प्रदेश सरकार ने भी कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन Omicron को लेकर एक्शन में आ गई है। इसको लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों के साथ बैठक कर कई निर्देश जारी किए हैं। सीएम शिवराज ने कहा है कि स्कूल 50% बच्चों की क्षमता के साथ खोले जाएंगे। ऑनलाइन क्लास जारी रहेंगी। साथ ही प्रदेशवासियों को नियमों का सख्ती से पालन करने के निर्देश भी जारी किए है।
सीएम शिवराज ने जारी किए नए निर्देश
- परिजनों की मर्जी के बिना छात्र नहीं जाएंगे स्कूल।
- 50% क्षमता के साथ खुलेंगे स्कूल।
- शादी समारोह पर पाबंदी नहीं, लेकिन प्रशासन की रहेगी सख्त नजर।
- बीते 1 महीने में विदेश यात्रा से लौटने वाले लोगों की फिर होगी जांच।
सीएम शिवराज ने की आम लोगों से अपील
वही बैठक के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कहा की कोरोनावायरस के नए वेरिएंट की विदेश में फैलने की सूचना मिली है। इसीलिए हमने पहले ही सतर्क होने का निर्णय लिया है। वहीं केंद्र सरकार की ओर से कुछ जरूरी गाइडलाइंस जारी की है। उसके अतिरिक्त भी मध्य प्रदेश में सावधानियां बरती जाएगी। सीएम शिवराज ने कहा कि जागरूक रहें, मास्क लगाएं, यथासंभव दूरी बनाए रखें। जरा सा भी लक्षण दिखाई दे, तो तुरंत जांच कराएं।