featured मध्यप्रदेश राज्य

शिवराज ने विधायकों के साथ मंत्रालय पार्क पहुंच कर वंदे मातरम् गाया

शिवराज ने मंत्रालय में गाया वंदे मातरम् शिवराज ने विधायकों के साथ मंत्रालय पार्क पहुंच कर वंदे मातरम् गाया

मध्य प्रदेशः कमलनाथ सरकार आने के बाद वंदे मातरम् गाने को लेकर विवाद सामने आया। गत दिनों पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि वह सभी अपने (बीजेपी) के विधायकों के साथ वंदे मातरम् गाएंगे।इसी घोषणा के बाद सोमवार को। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह भी उपस्थित रहे।

शिवराज ने मंत्रालय में गाया वंदे मातरम् शिवराज ने विधायकों के साथ मंत्रालय पार्क पहुंच कर वंदे मातरम् गाया

इसे भी पढ़ें-वंदे मातरम् के रचयिता बंकिमचंद्र चटोपाध्याय

आपको बता दें कि 1 जनवरी 2019 को नए साल के पर जब सरकारी दफ्तरों में वंदे मातरम् नहीं गाया गया। इसको लेकर बीजेपी ने कमलनाथ सरकार को घेरा और कड़ा विरोध किया। शिवराज चौहान ने कड़ी आलोचना करते हुए कमलनाथ सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया था। मालूम हो कि शिवराज सिंह चौहान सरकार में मध्यप्रदेश सचिवालय में पहली तारीख को वंदे मातरम् गाने की परंपरा थी। बीजेपी सरकार में यह सामूहिक गान मंत्रालय परिसर में मंत्री अथवा मुख्य सचिव की उपस्थिति किया जाता था।

इसे भी पढ़ें-सीमांत बसंतोत्सव में ग्यारह हजार स्कूली बच्चे एक साथ गाएंगे वंदे मातरम्

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 7 जनवरी 2019 को कहा कि ”कांग्रेस की सरकार ने वंदे मातरम पहले बंद किया, लेकिन विरोध हुआ और उस पर हमारे मध्य प्रदेश के नागरिकों का दबाव पड़ा, तो इसे नए स्वरूप में लागू करने की बात कही है। शिवराज ने कहा कि वंदे मातरम का कोई नया पुराना स्वरूप नहीं होता, वंदे मातरम सिर्फ वंदे मातरम है।” लेकिन कांग्रेस की सरकार आने के बाद जब ये परंपरा टूटी तो बीजेपी ने कमलनाथ सरकार पर घेरा।

शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की थी कि अगर कांग्रेस को राष्ट्र गीत के शब्द नहीं आते हैं या फिर राष्ट्र गीत के गायन में शर्म आती है तो मुझे बता दें हर महीने की पहली तारीख को वल्लभ भवन के प्रांगण में जनता के साथ वंदे मातरम् मैं गाऊंगा।’शिवराज के इस ऐलान से और बीजेपी कार्यकर्ताओं के विरोध से कांग्रेस सरकार ने सफाई देते हुए वंदे मातरम् को नए स्वरूप में लागू करने की बात की।

कमलनाथ ने दबाव के चलते कहा था कि भोपाल में आकर्षक स्वरूप में पुलिस बैंड और आम लोगों की सहभागिता के साथ वंदेमातरम् का गायन होगा। हर महीने के पहले कार्यदिवस पर सुबह 10 बजकर 45 मिनट पर पुलिस बैंड राष्ट्र भावना जागृत करने वाले धुन बजाते हुए शौर्य स्मारक से वल्लभ भवन तक मार्च करेंगे। मालूम हो कि मध्य प्रदेश में  2005 में भाजपा की सरकार बनने के बाद प्रत्येक महीने की पहली तारीख को राष्ट्रगीत गाने की परंपरा थी।

महेश कुमार यादव

Related posts

योगेंद्र यादव ने खत लिख कर दी कपिल मिश्रा को नसीहत, ‘केजरीवाल पर बार-बार आरोप लगाना बंद करें’

Pradeep sharma

बीजेपी नेता के विवादित बोल, कैंसर मतलब भगवान का इंसाफ

Breaking News

बाढ़ पीड़ित केरल की मदद के लिए योगी सरकार ने किया 15 करोड़ रुपए देने का ऐलान

mahesh yadav