featured यूपी

जसवंत नगर में शिवपाल यादव पर हुई पत्थरबाजी

shivpal yadav जसवंत नगर में शिवपाल यादव पर हुई पत्थरबाजी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण के लिए मतदान तो शुरू हो गए हैं लेकिन कई जगहों से लगातार छिट-फुट घटनाओं की जानकारियां मिल रही है। लेकिन इटावा के जसवंतनगर में मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंचे शिवपाल य़ादव पर पत्थरबाजी हुई है। हालांकि इस पत्थर बाजी में शिवपाल यादव का चोट नहीं आई।

shivpal yadav जसवंत नगर में शिवपाल यादव पर हुई पत्थरबाजी

सूत्रों के हवाले से मिल रही खबरों के मुताबिक इटावा के जसवंतनगर में मामलू बहस ने पत्थरबाजी का रूप ले लिया बताया जा रहा है कि भाजपा और सपा कार्यकर्ताओं में पहले किसी बात को लेकर बहस हुई और उसके बाद दोनों गुटों की तरफ से पत्थरबाजी शुरू हो गई।

शिवपाल ने दिया साजिश करार

शिवपाल पर पोलिंग बूथ के पास हुई पत्थरबाजी को उन्होंने साजिश करार दिया है। मीडिया से बातचीत के दौरान शिवपाल यादव ने कहा कि यह उनके विरोधियों की साजिश हैं। उन्होंने कहा कि उनको कई दिनों से धमकी मिल रही है। पत्थरबाजों से निपटने के लिए तत्काल मौके पर पुलिस फोर्स पहुंच गईं।

शिवपाल ने यह भी कहा कि हमने पूरा चुनाव जनता पर छोड़ दिया है। जसवंतनगर क्षेत्र की जनता हमारा पूरा चुनाव लड़ रही है। उन्होंने भीतरघात का लेकर कहा कि सब ठीक है। मेरी तरफ से कुछ ऐसा नहीं है। शिवपाल ने कहा कि जसवंतनगर क्षेत्र पहले नेताजी का क्षेत्र रहा और फिर मेरा रहा है। नेताजी का आर्शीवाद और साथ और बहुमत की सरकार बनेगी। वहीं उन्होंने पार्टी के अन्य प्रत्याशियों के प्रचार को लेकर इस बारे में अभी कुछ सोचा नहीं है।

दूसरी ओर, कानपुर के गोविंदनगर में कांग्रेस प्रत्याशी अजय कपूर के घर पर भी हमला हुआ है। कांग्रेस प्रत्याशी के घर पर बाइक सवार दबंगों ने पथराव किया। जिसमें कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। बतादें कि अजय कपूर पिछले तीन बार से इलाके से कांग्रेस विधायक हैं।

akhilesh yadav 1 1 जसवंत नगर में शिवपाल यादव पर हुई पत्थरबाजी

अखिलेश ने नहीं लिया नाम

सैफई में मतदान करने के लिए पहुंचे अखिलेश यादव जब मीडिया से मुखातिब हुए तो उन्होंने कहा कि वे सपा प्रत्याशी को वोट देने के लिए आए थे। काफी देर तक हुई बातचीत के बावजूद उन्होंने एक बार फिर शिवपाल यादव का नाम नहीं लिया।

 

Related posts

28 अगस्त को गिराया जाएगा ट्विन टॉवर, विस्फोटक लगाने का काम पूरा, कल होगी धमाके की रिहर्सल

Rahul

ग्लोबल एग्जीबिशन ऑन सर्विसेज में उत्तराखंड की गतिविधियों का डॉ पंकज पाण्डेय ने रखा ब्यौरा

piyush shukla

भारत ने पाकिस्तान को चेताया : सुधरोगे नहीं तो करेंगे जवाबी कार्यवाही

shipra saxena