यूपी

शिवपाल ने कहा भ्रष्ट नौकरशाहों बख्शा नहीं जाएगा

Shivpal 02 शिवपाल ने कहा भ्रष्ट नौकरशाहों बख्शा नहीं जाएगा

लखनऊ। यूपी के गोंडा में कर्नलगंज एल्गिन चरसड़ी बांध टूटने के बाद इलाके के आई बाढ़ से लगभग एक दर्जन गांव जलमग्न हो गए जिससे ग्रामीणों को तबाही का सामना करना पड़ा, अधिकारियों की लापरवाही के चलते बांध टूटने के बाद आज सूबे के कैबिनेट मंत्री ने बाढ़ग्रस्त इलाकों का दौरा किया। सिंचाई मंत्री शिवपाल यादव नें बाढ़ग्रस्त इलाके का हवाई सर्वे किया साथ ही प्रशासनिक और सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर बाढ़ के बचाव एवम राहत कार्यों की समीक्षा की।

Shivpal 01

शिवपाल सिंह यादव नें बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री बांटी और मंच से नौकरशाहों और इंजीनियरों को जमकर लताड़ा। शिवपाल ने यहां पर कहा कि बाढग़्रस्त इलाके में लापरवाही बरती गयी और अधिकारियों व ठेकेदारों की लापरवाही से बांध कटा है जल्द ही उनके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने यह भी साफ किया कि इस समय सबसे ज्यादा भ्रष्ट नौकरशाह हैं। केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुये कहा की नदियों को उपेक्षित किया गया है और सपा सरकार ने नदियों और नहरों को पुनर्जीवित करने का काम किया है।

शिवपाल सिंह यादव नें प्रदेश में हो रहे जमीनों पर कब्जे पर सख्त रुख दिखाते हुए कहा की जो लोग कब्ज़ा कर रहे है चाहे वह हमारी पार्टी के लोग हो या दूसरी पार्टी के लोग उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्यवाही की जायेगी। शिवपाल ने यहां पर एलान किया की एल्गिन बांध को 5 किलोमीटर तक बनाया जाएगा।

Related posts

चुनाव आयोग के आदेश पर यूपी सरकार ने IAS एनपी पांडेय को किया सस्‍पेंड

Shailendra Singh

मुजफ्फरनगर: भाजपा और रालोद नेताओं के बीच जमीन से ट्विटर तक जंग, अजित सिंह ने पीएम को घेरा

Pradeep Tiwari

एलडीए लगायेगा मकान और प्लॉट से जुड़े फर्जीवाड़े पर रोक, समिति का हुआ गठन

Aditya Mishra