Breaking News featured देश यूपी

शिवपाल ने शाह पर किया वार, कहा श्वेत पत्र जारी करें नहीं तो मांगे मांफी

shivpal criticized Shah says released white paper and apologiesl to people शिवपाल ने शाह पर किया वार, कहा श्वेत पत्र जारी करें नहीं तो मांगे मांफी
लखनऊ। समाजवादी पार्टी में मची घमासान से निपटने के बाद सपा ने फिर से विपक्षी पार्टियों पर हमला शुरु कर दिया । सपा के नए नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने बुधवार को कहा कि भाजपा यहां जनता को सिर्फ बरगलाने आती है और उनसे झूठे वादे करती है।
shivpal-criticized-shah-says-released-white-paper-and-apologiesl-to-people
इसके साथ ही शिवपाल ने भाजपा पर हमला करते हुए अमित शाह से पूछा कि वो बताए कि केंद्र सरकार ने कब और किस काम के लिए उत्तर प्रदेश सरकार को 1 लाख करोड़ रुपए की धनराशि दी और एक श्वेत पत्र जारी करें नहीं तो झूठे प्रचार के लिए प्रदेश की जनता से मांफी मांगें।
उन्होंने कहा कि दरअसल सच्चाई ये है कि जब से नीति आयोग बना है उत्तर प्रदेश को उसके हिस्से की भी राशि नहीं मिली है जिससे कि प्रदेश को सीधे तौर पर 9,000 करोड़ का नुकसान हुआ है। यहां तक कि केंद्र ने राज्य सरकार की आपदा और बाढ़ में भी उचित राशि नहीं दी। उत्तर प्रदेश की जनता ने आम चुनावों में भाजपा को भारी मतो से जीत दिलाई लेकिन 73 सांसद देने वाली उत्तर प्रदेश की जनता के लिए भारतीय जनता पार्टी ने 73 काम भी नहीं किए।
बता दें कि भाजपा के अध्यक्ष अमित शाह ने बुधवार को आयोजित एक रैली में समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा था। शाह ने कहा था कि जनता का पैसा जनता तक नहीं पहुच रहा है क्योंकि शिवपाल और अखिलेश जनता का पैसा आपस में बांट रहें हैं। साथ ही कहा था कि केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश का आवंटन 1 लाख करोड़ रुपये सालाना बढा दिया है लेकिन राज्य में विकास नहीं हुआ। गौरतलब है कि अमित शाह के इस बयान के बाद शिवपाल का ये बयान आया है।

Related posts

मैं अभी कमजोर नहीं हुआ हूं समाजवादी पार्टी टूट नहीं सकती- मुलायम

piyush shukla

ट्रंप की कमाई से होगा अमेरिका का विकास, एक चौथाई हिस्सा किया दान

Vijay Shrer

अंटार्कटिका में मिला दुनिया का सबसे बड़ा और पुराना अंडा, देखकर लोगों की फटी आंखें..

Mamta Gautam