Breaking News वीडियो

बाबा बर्फानी के शिवलिंग का आकार पहले से बड़ा, वीडियो हुआ वायरल

baba amar nath बाबा बर्फानी के शिवलिंग का आकार पहले से बड़ा, वीडियो हुआ वायरल

नई दिल्ली। बाबा अमरनाथ की यात्रा का इस साल आगाज होने के पहले ही बाबा बर्फीनी को लेकर इस बार अच्छी खबरें आ रही हैं। इस साल बाबा अमरनाथ में बनने वाले शिव लिंग का आकार ज्यादा बड़ा होने से आने वाले भक्तों के लिए एक सुखद समाचार है। इस साल ये यात्रा 29 जून को शुरू हो रही है।

baba amar nath बाबा बर्फानी के शिवलिंग का आकार पहले से बड़ा, वीडियो हुआ वायरल

बाबा बर्फानी के आकार को लेकर अच्छी खबर का यात्रा के पहले ही आना इस बार यात्रा के लिए सुखद माना जा रहा है। हर साल बाबा बर्फानी को लेकर यात्रियों की तादात बढ़ रही है। इसको लेकर सुरक्षा की दृष्टि से केंद्र सरकार और गृहमंत्रालय ने इस बार दूनी सुरक्षा व्यवस्थाएं की हैं। क्योंकि इस बार यात्रा ईद के बाद शुरू हो रही है। माना जा रहा है कि ईद के बाद घाटी के हालात फिर से खराब हो सकते हैं।

लेकिन इस बार आने वाले भक्तों को बाबा अमरनाथ के बड़े स्वरूप का दर्शन भी करने का सुख प्राप्त होने के आसार है। ताजा विडियो अमरनाथ बाबा की पवित्र गुफा से वायरल हुआ है। इस बार यात्रा में तकरीबन 2 लाख से ज्यादा यात्रियों का रजिस्ट्रेशन हुआ है। बाबा बर्फानी की यात्रा कश्मीर घाटी में हिन्दू मुस्लिम एकता की बड़ा प्रतीक मानी जाती है।

इस यात्रा में हिन्दू यात्रा कर बाबा बर्फीनी का दर्शन करते हैं। लेकिन यात्रा में उनकी देखभाल और सेवा का जिम्मा मुस्लिम समुदाय के लोगों का होता है। सरकार भी इस यात्रा को लेकर सुरक्षा के साथ यात्रा पूरे करने के लिए हमेशा से सजग रहती है। इसके लिए इस बार भी गृहमंत्रालय ने राज्य सरकार के साथ कई मीटिंग के बाद सुरक्षा को लेकर एक बड़ा खाका खींचा है। इसके लिए सरकार का एक डेलीगेशन भी श्रीनगर में रूका है।

Related posts

लोकप्रिय एस्कॉर्ट प्लेयर ने किया PUBG के क्रिसमस पर लॉन्च होने का दावा, सरकार ने कंपनी को नहीं दिया बातचीत का बुलावा

Aman Sharma

कनाड़ा के प्रधानमंत्री ने हिंदू समुदाय के साथ मनाई दिवाली, पहना भारतीय परीधान

Breaking News

बिहार हादसे पर दुख जताकर नितीश ने की मृतकों के परिजनों को मुआवजे की घोषणा

bharatkhabar