featured देश

शिवसेना ने मोदी सरकार पर साधा निशाना

yatri 27 शिवसेना ने मोदी सरकार पर साधा निशाना

नई दिल्ली। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने एक बार फिर केन्द्र की मोदी सरकार पर तंज कसा है पार्टी के मुखपत्र सामना को दिए साक्षात्कार में उद्धव ने बीजेपी के अच्छे दिन के वादे पर तंज कसते हुए कहा कि अच्छे दिन सिर्फ सरकारी विज्ञापनों में ही दिखाई दे रहे हैं बाकी का तो सिर्फ आनन्द और आराम ही हैं।

shiv sena, modi goverment, target, mumbai, mukhpatra
Uddav thakre

उद्धव ठाकरे ने जीएसटी लागू करने की कड़ी आलोचना की उन्होंने कहा कि जिस तरह से चीजें हो रही हैं वो सब गड़बड़ है इसे देखते हुए शान्त रहना मुश्किल है उद्धव ने कहा फिलहाल समझदारी इसी में है कि जो हो रहा उसे शान्ति से देखते रहो लेकिन शिवसेना प्रमुक की विरासत चलानी हो तो शांत रहना हमारे खून में नहीं है जो कुछ हो रहा है उसे सिर्फ देखते रहना भी हमसे नही होगा इसलिए जहां-जहां जो चीज हमें ठीक नहीं लगती वहां-वहां हम अपने विचार मजबूती से रख रहे हैं।

जीएसटी के साथ नोटबंदी पर भी उद्धव ठाकरे ने मोदी सरकार को निशाने पर ले लिया सामना को दिए इंटरव्यू में उद्धव ठाकरे ने कहा कि चार महीने में लाख लोग बेरोजगार हो गए नौकरियां छूट गई जिन लाख लोगों ने नौकरी गंवाई उनकी दाल रोटी की व्यवस्था है क्या। इन मुद्दों पर सरकार की बातों के बीच शिवसेना ने साफ किया है कि इन सबके लिए सरकार को उन्हें विरोधी नही समझना चाहिए। सिवसेना या जब मैं कुछ बोलता हूं तो उस समय सरकार हमारा विरोध करती हैं हमें विरोधी समझा जाता है मैं सरकार का विरोधी नहीं हूं मैं जनता के साथ हूं।

Related posts

पीएम मोदी का बड़ा दिल,आदिवासी महिला को अपने हाथों से पहनाई चप्पल

lucknow bureua

अयोध्या की तर्ज पर संगम नगरी प्रयागराज का होगा विकास, कई बिंदुओं पर बनी सहमति

Shailendra Singh

उत्तर प्रदेश और उत्तराखण्ड में खत्म हुआ मतदान

kumari ashu