देश राज्य

मनोहर पार्रिकर पर भड़की शिवसेना, कहा- पीएम का अपमान किया

shiv sena, parrikar, defense ministry, bjp, pm modi, goa

मुंबई। शिवसेना बीजेपी का सहयोगी दल होने के नाते किसी  पर भी हमला करने का कोई मौका नहीं छोड़ती है। इस बार शिवसेना का निशाना पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पार्रिकर है। दरअसल पार्रिकर ने अपने बयान में कहा था कि अगर वो गोवा में विधानसभा चुनाव हार गए तो दिल्ली वापस चले जाएंगे और वहां फिर से रक्षा मंत्री बन जाएंगे। जिसको लेकर शिवसेना ने पार्रिकर के बयान की आलोचना की है। शिवसेना का कहना है कि मुख्यमंत्री के मुंह से इस तरह के शब्द अच्छे नहीं लगते हैं। शिवसेना का कहना है कि पार्रिकर ने ये बोलकर साबित कर दिया है कि उनके लिए सीएम का पद कोई माइने नहीं रखता और साथ ही उनके लिए रक्षा मंत्री का पद लेना कितना आसान है।

shiv sena, parrikar, defense ministry, bjp, pm modi, goa
shiv sena parrikar

बता दें कि शिवसेना ने अपने संपादकीय में लिखा की पार्रिकर के इस तरह के बयान से पीएम मोदी का भी अपमान हुआ है। जिन्होंने उन्हें रक्षामंत्री का पद दिया। वो भी ऐसे समय में जब देश की सीमा तनाव का संकट बना हुआ था। उस वक्त वो पीठ दिखाकर गोवा में फिश करी- राइस का मजा लेने चले गए। इस पूरे मामले में बीजेपी ने पार्रिकर से जुड़ी सभी खबरों को फेक करार दिया। साथ ही इसकी शिकायत अधिकारियों से की। पार्रिकर ने इसी साल 14 मार्च को रक्षामंत्री पद से इस्तीफा देकर गोवा के सीएम का पद संभाल लिया था। वहीं 23 अगस्त को पणजी और वल्पोई में विधानसभी चुनाव होने वाले हैं।

Related posts

भारत में तैयार हुई कोरोना की दवाई, RSS से जुड़े इस शख्स पर होगा पहला प्रयोग..

Mamta Gautam

एयर इंडिया ने कर्मचारियों को 6 महीनें से लेकर 5 साल तक छुट्टी पर भेजा..

Mamta Gautam

स्वतंत्रता दिवस पर बॉलीवुड के महानायक ने कहा: दुष्कर्म से आजाद हो भारत

bharatkhabar