Breaking News राज्य

महाराष्ट्र के मंत्री के शराब वाले बयान का शिवसेना ने किया विरोध

19 06 2016 shiv महाराष्ट्र के मंत्री के शराब वाले बयान का शिवसेना ने किया विरोध

मुंबई। महाराष्ट्र में बीजेपी के साथ गठबंधन करके सत्ता चला रही शिवसेना काफी समय से बीजेपी पर हमलावर के रूप में दिखाई दे रही है। शिवसेना ने एक बार फिर बीजेपी पर हमला बोला है। बीजेपी नेता और राज्य के शिक्षा मंत्री गिरिश महाजन के शराब के नाम महिलाओं के नाम पर रखने वाले बयान की निंदा करते हुए शिवसेना ने कहा कि जहां एक तरफ राज्य सरकार शराब पर बंदी का प्रयास कर रही है,वहीं सरकार का एक मंत्री बेहुदे बयान देकर राज्य में शराब की बिक्री कैसे बढ़ाई जाए, इसके सुझाव दे रहा है। शिवसेना ने कहा कि जहां राज्य में महिलाएं शराब का विरोध कर रही हैं, वहीं सरकार के मंत्री शराब की बोतल के नाम महिलाओं के नामों पर रखने की वकालत कर रहे हैं।

19 06 2016 shiv महाराष्ट्र के मंत्री के शराब वाले बयान का शिवसेना ने किया विरोध

शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में सरकार के मंत्री का विरोध करते हुए कहा कि  अजीब है कि महाराष्‍ट्र सरकार शराब के कुप्रभावों के प्रति जनता को जागरुक करने के लिए एक ओर इवेंट्स का आयोजन कर रही है, इसके लिए कानूनों में बदलाव ला रही है और उसी सरकार का एक मंत्री शराब की बिक्री बढ़ाने के लिए सुझाव और सलाह दे रहा है। इसी के साथ शिवसेना ने पीएम के उस बयान का भी जिक्र किया, जिसमें पीएम बिहार के सीएम को अपने राज्य में शरबबंदी लागू करने पर बधाई दे रहे हैं।

गौरतलब है कि राज्य के स्वास्थ्य और शिक्षा मंत्री गिरिश महाजन ने महाराष्ट्र में शराब की ब्रिकी बढ़ाने को लेकर विवादित बयान देते हुए कहा था कि राज्य में अगर शराब की बिक्री बढ़ानी है तो शराब कारखाने अपनी शराब का नाम महिलाओं के नाम पर रखें, ताकि इससे राज्य सरकार को फायदा हो सके। महाजन ने उदाहरण देते हुए कहा था कि कोल्हपुर और सांगली के फैक्ट्रियों ने अपनी शराब का नाम जुली, भिंगारी और बॉबी रखा है और उसका व्यापार तेजी से बढ़ रहा है। मंत्री के इस बयान के बाद राज्य में विरोध-प्रदर्शन शुरू हो गया है।

Related posts

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का योगी सरकार पर वार कहा, अपराधियों को कानून का कोई भय नहीं

Ankit Tripathi

नए साल पर पर्यटकों के खिले चेहरे, बर्फ के पहाड़ देखकर दिल हुआ बाग-बाग

Trinath Mishra

लाहौर हाईकोर्ट का फरमान सरकार ने नहीं किए सबूत पेश तो हाफिज पर से हटा ली जाएगी नजरबंदी

Breaking News