featured देश राज्य

बीजेपी पर किया शिवसेना MNS ने वार, कहा मोदी लहर हुई खत्म

sanjay rawat and raj thackrey

मुंबई। गुजरात चुनाव की तारीख तय होते ही मुंबई में शिवसेना सांसद संजय राउत और महाराष्ट्र की पार्टी अध्यक्ष राज ठाकरे ने राहुल की तारीफ करते हुए कहा कि अब मोदी लहर खत्म हो गई है। संजय राउत ने राहुल का समर्थन करते हुए कहा कि मतदाता किसी को भी पप्पू बना सकते हैं। ठाकरे का कहना है कि मानता हूं कि विपक्ष थोड़ा कमजोर है। लेकिन गुजरात चुनाव उसे मजबूत बना देंगे। चुनाव के बाद उसमें मजबूती आएगी और उसमें बदलाव दिखाई देगा।

sanjay rawat and raj thackrey
sanjay rawat and raj thackrey

उन्होंने एक कार्यक्रम में कहा, मुझे हैरानी हो रही है कि प्रधानमंत्री समेत इतने मंत्री केवल एक राज्य में इतनी रैलियां क्यों कर रहे हैं? भले ही यह प्रधानमंत्री का गृह राज्य है, लेकिन यह अच्छा नहीं लगता कि देश का प्रमुख एक राज्य के लिए चुनाव प्रचार कर रहा है। ठाकरे ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने नोटबंदी के बाद और नोट छपवाए और बीजेपी को इससे फायदा हुआ।

बता दें कि शिवसेना के संजय राउत ने भी कहा है कि देश में मोदी लहर खत्म हो चुकी है और गुजरात में बीजेपी को कड़ी टक्कर मिल सकती है। संजय राउत ने राहुल गांधी का समर्थन भी किया और कहा, ‘मोदी लहर फीकी पड़ चुकी है और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी देश का नेतृत्व करने में सक्षम है।’ राऊत ने कहा कि जीएसटी के खिलाफ गुजरात के लोगों में रोष इस बात का संकेत है कि बीजेपी को चुनाव में एक कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि देश में सबसे बड़ी राजनीतिक शक्ति जनता है। मतदाता किसी को भी ‘पप्पू’ बना सकते हैं।

वहीं ठाकरे का कहना है कि 2019 चुनाव से पहले बीजेपी सरकार दाऊद को भारत ला सकती है। इसके बाद दावा किया जाएगा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कोशिशों से दाऊद को लाया जा सका। ठाकरे ने बताया कि दरअसल दाऊद खुद चाहता है कि वह भारत आ जाए। वह बहुत बीमार है और आखिरी पल भारत में गुजारना चाहता है। ठाकरे ने दावा किया कि इसके सहारे बीजेपी 2019 का चुनाव जीतना चाहती है। अगर किसी वजह से दाऊद को नहीं ला पाए तो उनकी कोशिश कोई दंगा या करगिल जैसे युद्ध का सहारा लेते हुए जीत हासिल करने होगी।

Related posts

पीएम मोदी ने की ”मन की बात”, कहा- नए साल में कदम रखते समय करें शुभ वातावरण का अनुभव

Breaking News

IAS अफसर ने महिला के साथ किया रेप खुलासा होतो ही मचा बवाल..

Mamta Gautam

शाओमी ने लॉन्च किया दुनिया का पहला ट्रांसपेरेंट टीवी, जानिए टीवी के हर एक फीचर..

Mamta Gautam