Breaking News featured दुनिया

शिंजो आबे को जूते में परोसा गया खाना, इजराइल की हो रही किरकिरी

2018 5image 12 26 535222298shoe ll शिंजो आबे को जूते में परोसा गया खाना, इजराइल की हो रही किरकिरी

येरुशलम।इजराइल में जापनी प्रधानमंत्री शिंजो आबे के अपमान से जुड़ा एक मामला सामने आया है, जिसके बाद दुनिया में बहस शुरू हो गई है और इजराइल की जमकर किरकिरी हो रही है। दरअसल दो मई को इजराइल के दौरे पर गए जापान के पीएम शिंजो आबे और उनकी पत्नी जब इजराइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू और उनकी पत्नी सारा नेतन्याहू के साथ पीएम आवास पर डिनर के लिए गए तो नेतन्याहू ने आबे को जूते में खाना परोसा। जब से ये खबर सामने आई है तब से ही इजरइली पीएम की खूब किरकिरी हो रही है। 2018 5image 12 26 535222298shoe ll शिंजो आबे को जूते में परोसा गया खाना, इजराइल की हो रही किरकिरी

इजराइल के मशहूर शेफ मोशे सेगेव ने डिनर के अंतक में डेजर्ट के रूप में चुनिंदा चॉकलेट धातु के बने जूते में रखकर पेश किया। मोशे नेतन्याहू के निजी शेफ भी हैं। अब इस मामले को लेकर हंगामा हो रहा है।  दरअसल जापानी संस्कृति में जूते को अपमानजनक माना जाता है। जापानी संस्कृति के मुताबिक जापानी न सिर्फ अपने घरों में बल्कि दफ्तरों में भी जूते बाहर निकाल कर ही जाते हैं। इतना ही नहीं प्रधानमंत्री और अन्य दूसरे मंत्री भी अपने कार्यालय में जूते पहन कर नहीं जा सकते।

हालांकि जब आबे को टेबल पर डेजर्ट जूते में डिनर परोसा गया तो आबे ने बेहिचक इसे खा लिया। लेकिन वहां मौजूद जापानी और इसराईली राजनयिकों को यह बात ज्यादा पसंद नहीं आई।एक जापानी राजनयिक ने इस की निंदा करते हुए कहा है कि दुनिया में ऐसी कोई संस्कृति नहीं है जिसमें जूतों को टेबल पर रखा जाता है। अगर ये मज़ाक था तो हमें ये मजेदार नहीं लगा। हम अपने प्रधानमंत्री के साथ हुए इस व्यवहार से नाराज हैं। शेफ मोशे सेगवे ने अपने इंस्टाग्राम पर डेजर्ट जूते की तस्वीर भी डाली थी।  जिस पर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं भी आई हैं।

 

Related posts

PM ने स्‍वच्‍छ सर्वेक्षण ग्रामीण में अधिकतम जन भागीदारी के साथ उच्च स्थान पाने वाले राज्यों को पुरस्कृत किया

mahesh yadav

झारखंड: मुठभेड़ में 4 नक्सली ढेर, मारा गया 2 लाख का इनामी नक्सली

Pradeep sharma

तमिलनाडु: पटाखा फैक्ट्री में लगी आग, 8 की मौत 20 घायल

Rahul srivastava