featured खेल

श्रीलंका के लिए कप्तान शिखर धवन बन सकते हैं बड़ी मुसीबत, जानिए कैसे

श्रीलंका के लिए कप्तान शिखर धवन बन सकते हैं बड़ी मुसीबत, जानिए कैसे

लखनऊ: भारत और श्रीलंका के बीच सीरीज 13 जुलाई से शुरु होने जा रही है। युवाओं से सजी भारतीय टीम की कमान शिखर धवन के हाथों में होगी। श्रीलंका में उनका प्रदर्शन पहले ही काफी शानदार रहा है, अब कप्तान बनने के बाद गब्बर का बल्ला और दहाड़ेगा।

श्रीलंका के खिलाफ 4 शतक लगा चुके हैं धवन

शिखर धवन के सामने जब श्रीलंका टीम होती है, तो वह और खरतनाक हो जाते हैं। उन्होंने 16 वनडे और 9 टी20 मैच इस टीम के खिलाफ खेले हैं। जिनमें उनका शानदार रिकॉर्ड सबकुछ बयां कर रहा है। वनडे में 900 से अधिक रन और 4 शतक लगाए हैं, वहीं टी20 की बात करें तो उनके नाम 8 पारियों में 289 रन हैं।

हालांकि रोहित शर्मा के अलावा अन्य किसी भारतीय खिलाड़ी ने अभी तक श्रीलंका के खिलाफ टी20 शतक नहीं लगाया है, लेकिन धवन ने 90 रनों की पारी खेली है। आने वाली सीरीज में इस युवा टीम और कप्तान धवन से बड़ी उम्मीदें होंगी।

तीन टी20 और तीन वनडे

भारत और श्रीलंका के बीच सीरीज की शुरुआत 13 जुलाई से होने जा रही है। पहला वनडे 13 को फिर 16 और 18 जुलाई को अन्य दो मुकाबले होने हैं। टी20 के तीन मैच इसके बाद 21, 23 और 25 जुलाई को खेले जाएंगे।

Related posts

मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर शाह-भागवत के बीच बैठक, RSS की बैठक में शामिल होंगे सीएम योगी

Pradeep sharma

कोरोना अपडेटः पिछले 24 घंटे में आए 48415 नए केस, 988 की मौत

Rahul

पत्थरबाजों की मदद से फिर बचा आतंकी जाकिर मूसा

piyush shukla