दुनिया

काबुल में शिया मस्जिद में विस्फोट, 27 लोगों की मौत

Aoragabad blast काबुल में शिया मस्जिद में विस्फोट, 27 लोगों की मौत

काबुल। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में शिया मस्जिद में सोमवार को एक आत्मघाती हमलावर द्वारा किए गए विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 27 हो गई है। बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं। समाचार एजेंसी ‘पाझवोक’ ने यह जानकारी दी। स्थानीय मीडिया के अनुसार, यह विस्फोट शहर के दार-उल-अमान क्षेत्र में हुआ। ‘वन टीवी’ चैनल ने बताया कि विस्फोट पश्चिमी काबुल की एक मस्जिद में एक शिया कार्यक्रम के दौरान हुआ।

aoragabad-blast

‘टोलो न्यूज’ की रिपोर्ट के अनुसार, इस हमले में मारे गए लोगों में बच्चे भी शामिल हैं। आत्मघाती हमलावर ने बाकर-उल-उलूम मस्जिद में घुसते ही अपनी विस्फोटक बेल्ट समेत खुद को उड़ा दिया। टोलो न्यूज ने बताया कि तालिबान के प्रवक्ता जबीहउल्लाह मुजाहिद ने इस विस्फोट में अपने समूह का हाथ होने से इनकार किया है।

काबुल में सोमवार को होने वाला यह दूसरा विस्फोट है। काबुल के पुलिस प्रवक्ता बासिर मुजाहिद ने ‘पाझवोक’ को बताया कि इससे पहले सोमवार को ही बागरामी जिले में हुए विस्फोट में दो लोग घायल हो गए थे।

Related posts

क्रिसमस की पूर्व संध्या पर हिंसक हादसों में 7 लोगों की मौत

Rahul srivastava

अमेरिका में स्थित पाकिस्तान एम्‍बेसी के बाहर अमेरिका में रह रहे भारतीय और बलूच लोगों ने किया प्रदर्शन

Rani Naqvi

थाईलैंड की तीन दिवसीय यात्रा पर पहुंचे पीएम मोदी, जाने कौन-कौन सी बड़ी बातें कहीं

Rani Naqvi