खेल featured

कोहली को चैलेंज करने वाले मोहम्मद शहजाद का बल्ला फ्लॉपखुल गई फिटनेस की पोल

कदपोतग कोहली को चैलेंज करने वाले मोहम्मद शहजाद का बल्ला फ्लॉपखुल गई फिटनेस की पोल

मोहम्मद शहजाद अफगानिस्तान के ओपनर बल्लेबाज का प्रदर्शन भारत के खिलाफ ऐतिहासिक टेस्ट में बहुत ही शर्मनाक रहा। आपको बता दें कि शहजाद  ने दावा किया था कि वह भारतीय कप्तान विराट कोहली से पूरी तरह उलट हैं।शहजाद अपनी डाइट पर कंट्रोल किए बिना भी उनसे बेहतर और लंबे छक्के मार लगा सकते हैं। शहजाद कोहली को चैलेंज कर अपनी टीम के टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू मैच में बुरी तरह फ्लॉप नजर आए।

 

कदपोतग कोहली को चैलेंज करने वाले मोहम्मद शहजाद का बल्ला फ्लॉपखुल गई फिटनेस की पोल

महज 13 रन ही बना सके शहजाद

गौरतलब है कि शहजाद पहली पारी में 14 रन बनाकर रन आउट हुए जबकी दूसरी पारी में भी वह महज 13 रन ही बना सके शहजाद ने कहा था कि ‘हर कोई विराट कोहली की तरह नहीं हो सकता है। जितना लंबा छक्का वो (कोहली) मारते हैं , मैं उनसे ज्यादा लंबा छक्का मार सकता हूं, उनकी तरह इतनी डाइट करने की क्या जरूरत शहजाद का वजन 90 किग्रा.से अधिक है, लेकिन उनके विचार फिटनेस के प्रति जुनूनी विराट कोहली से पूरी तरह अलग है।

भारत दो दिन में टेस्ट मैच जीतने वाली पहली एशियाई टीम बना,अफगानिस्तान को पदार्पण में मिली हार

अफगानिस्तान की ओर से रन आउट होने पहले खिलाड़ी बने

शहजाद का मानना है कि वह दुनिया के नंबर एक वनडे बल्लेबाज से ज्यादा लंबे छक्के जड़ सकते हैं, तो उन्हें इस तरह की कड़े फिटनेस कार्यक्रम की जरूरत नहीं है। मोहम्मद शहजाद क्रिकेट टेस्ट में अफगानिस्तान की ओर से रन आउट होने पहले खिलाड़ी बने हैं।पहली पारी में शहजाद हार्दिक पंड्या के सटीक थ्रो के कारण वक्त पर क्रीज तक पहुंचने में असमर्थ रहे और उन्हें रनआउट होकर पवेलियन लोट गए

भारत दो दिन में टेस्ट मैच जीतने वाली एशिया की पहली टीम बना

शहजाद की फिटनेस की पोल तब खुली जब वह रन के लिए धीमे दौड़ने के कारण आउट हो गए।और वह अपनी धीमी दौड़ के चलते समय पर क्रीज तक नहीं पहुंचे जिसकी वजह से आउट हो गए। कि बेंगलुरु में खेले गए इस ऐतिहासिक टेस्ट मैच में भारत ने अफगानिस्तान को पारी और 262 रनों से हराकर शानदार जीत दर्ज करते हुए दो दिन में टेस्ट मैच जीतने वाली एशिया की पहली टीम की खिताब अपने नाम किया।

दिन में दो बार ऑल आउट हुई 141 साल के टेस्ट इतिहास में ऐसा 4 बार देखा

अफगानिस्तान की टीम एक ही दिन में दो बार ऑल आउट हुई 141 साल के टेस्ट इतिहास में ऐसा 4 बार देखा गया जब कोई टीम टेस्ट मैच में दो बार ऑल आउट हो गई।

महेश कुमार यादुवंशी

Related posts

पहली बार अंग्रेजों को मिला क्रिकेट का विश्व कप, दिलचस्प मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराया

bharatkhabar

भारत ने दर्ज की शानदार जीत, पाकिस्तान के विज्ञापन पर खुद उड़ा उसी का मजाक

bharatkhabar

गदर में सनी देओ के बेटे का किरदार निभाने वाले की जल्द आने वाली हैं फिल्म, आप भी देखें कौन हैं

mohini kushwaha