धर्म भारत खबर विशेष

लॉकडाउन के बीच अपने चाहने वालों को इन खूबसूरत शायरियों से करें ईद मुबाराक

eid mubarak लॉकडाउन के बीच अपने चाहने वालों को इन खूबसूरत शायरियों से करें ईद मुबाराक

भारत में रविवार को ईद का चांद दिखाई दिया, जिसके बाद सोमवार को 25 मई को पूरे भारत में ईद मनाई जा रही है।

नई दिल्ली: भारत में रविवार को ईद का चांद दिखाई दिया, जिसके बाद सोमवार को 25 मई को पूरे भारत में ईद मनाई जा रही है। खुशियों की सौगात लेकर आने वाला ईद का चांद दिखने पर एक दूसरे को शेरो-शायरी में मुबारकबाद दी जाती है। आप भी इन शानदार मैसेज और शायरियों से अपने सभी अजीजों को मीठी ईद की मुबारकबाद दे सकते हैं…

https://www.bharatkhabar.com/brazil-new-hotspot-of-death-there-no-place-for-dead-bodies/

eid mubarak.jpg 2 लॉकडाउन के बीच अपने चाहने वालों को इन खूबसूरत शायरियों से करें ईद मुबाराक

दिए जलते और जगमगाते रहें

हम आपको इसी तरह याद आते रहें

जब तक ज़िंदगी है ये दुआ है हमारी

आप ईद के चांद की तरह जगमगाते रहें

आप को ईद मुबारक

 

कोई इतना चाहे हमें तो बताना

कोई तुम्हारी फ़िक्र करे तो बताना

ईद मुबारक तो हर कोई कह देगा

कोई हमारे अंदाज़ में कहे तो बताना

दिल से ईद मुबारक

 

समुन्दर को उसका किनारा मुबारक

चांद को सितारा मुबारक

फूलों को उसकी खुशबू मुबारक

दिल को उसका दिलदार मुबारक

आपको ईद का त्योहार मुबारक

 

ए चांद, तू उनको मेरा पैगाम कह देना

खुशी का दिन और हंसी की शाम देना

जब वो देखे तुझे बाहर आकर

उनको मेरी तरफ से ईद मुबारक कह देना

महक उठी है फ़ज़ा पैरहन की ख़ुशबू से

चमन दिलों

Related posts

नवरात्र के सातवें दिन होती है मां कालरात्रि की पूजा, जानिए पूजन-विधि

Saurabh

शराब पीने के लिए नहीं मिले पैसे, 35 नशेड़ियों ने मिलकर की लूटपाट और मारपीट

Trinath Mishra

इतिहास गाथा: जब तिरंगा गर्व से फहरा उठा

bharatkhabar