featured देश

मशहूर शायर राहत इंदौरी की कोरोना रिपोर्टस आई पॉजिटिव|

rahat मशहूर शायर राहत इंदौरी की कोरोना रिपोर्टस आई पॉजिटिव|

मशहूर शायर राहत इंदौरी की कोरोना रिपोर्टस आई पॉजिटिव | राहत इंदौरी भारतीय उर्दू शायर और हिंदी फिल्मों के गीतकार हैं। राहत इंदौरी ने गोविंदा की फिल्म खुद्दार का “तुमसा कोई प्यारा कोई मासूम नहीं “, और अरशद वारसी की फिल्म हीरो हिंदुस्तानी का “ऐसी वैसी कोई बात नहीं” जैसे बहुत से गाने लिखे हैं |

राहत इंदौरी ने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी अपने फेसबुक अकाउंट पर शेयर की है | उन्होंने अपने फेसबुक और ट्वीटर अकाउंट पर लिख कर यह जानकारी दी उन्होंने लिखा की कोरोना के लक्षण दिखने पर उनकी जांच की गई थी| जांच करने के बाद उनके कोरोना पॉजिटिव होने का पता चला | उन्होंने बताया की वह अरविन्द हॉस्पिटल में हैं और अपने सभी फैंस और चाहने वालों से अपील की है की सभी उनके लिए दुआ करें की राहत इंदौरी इस बीमारी को हराकर जल्द से जल्द हॉस्पिटल से छुट्टी लें और घर वापस आ सकें |

इसके साथ ही राहत इंदौरी ने अपने चाहने वालों से एक गुजारिश और की है “इल्तेजा है , मुझे या घर के लोगों को फोन ना करें, मेरी खैरियत ट्वीटर और फेसबुक पर आपको मिलती रहेगी”

हॉस्पिटल के छाती रोग विभाग के प्रमुख डॉ. रवि डोसी से पता चला है की राहत इंदौरी को सांस लेने में तकलीफ के कारण आई.सी.यु में रखा गया है और उनके दोनों फेफड़ों में निमोनिया है|

राहत इंदौरी को कुछ दिन से बेचैनी महसूस हो रही थी इस कारण उन्होंने डॉ. की सलाह ली और फेरों का एक्स रे कराया जिसमे निमोनिया होने का पता चला | और वहां कोरोना की जांच में वह कोरोना से भी संक्रमित पाए गए |

Related posts

UP News: सीएम योगी आदित्यनाथ ने भजनलाल शर्मा को राजस्थान का मुख्यमंत्री बनने पर दी बधाई

Rahul

Mopa International Airport: गोवा में पीएम मोदी करेंगे मोपा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के पहले चरण का उद्घाटन

Rahul

 इटली में कोरोना का कहर जारी,  20 मार्च को कोरोना वायरस से 627 और लोगों की मौत

US Bureau