featured देश राज्य

आम आदमी पार्टी के मंच से शत्रुघ्न सिन्हा का बयान, पीएम मोदी ‘तथाकथित चायवाले’

shatrughan आम आदमी पार्टी के मंच से शत्रुघ्न सिन्हा का बयान, पीएम मोदी 'तथाकथित चायवाले'

नई दिल्ली: अपने बागी तेवरों से खबरों में बने रहने वाले बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने सीधा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि एक ‘तथाकथित’ चाय बेचने वाला चाय बेचते बेचते कहां से कहां पहुंच सकता है, तो मैं नोटबन्दी और जीएसटी पर क्यों नहीं बोल सकता हूं?

shatrughan आम आदमी पार्टी के मंच से शत्रुघ्न सिन्हा का बयान, पीएम मोदी 'तथाकथित चायवाले'

जीसटी का मतलब ‘गईल सरकार तोहार’

उन्होंने कहा कि जीसटी क्या है? इसका मतलब है- गइल सरकार तोहार. पटना साहिब से बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने आप की ‘जन अधिकार रैली’ को वाराणसी में संबोधित करते हुए पीएम के अलावा वित्त मंत्री अरुण जेटली और स्मृति ईरानी पर भी जमकर निशाना साधा।

वकील को बनाया वित्त मंत्री

साथ ही शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, ”मैं मंत्री बनने से ऊपर निकल चुका हूं, मैं अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल में मंत्री था. फिर उन्होंने वकील को वित्त मंत्री दिया और टीवी की एक्ट्रेस को HRD मिनिस्टर बना दिया। ” उन्होंने कहा कि आज हमारी अपनी सरकार में दलित परेशान हैं, किसानों को अपनी सब्जियां फेंकनी पड़ रही है, किसी को रोजगार नहीं मिला. सिन्हा ने गंगा सफाई अभियान पर सवाल उठाते हुए कहा कि काशी की गंगा कहां चली गई, गंगा के लिए कुछ करना होगा।

शत्रुघ्न सिन्हा ने बेनियाबाग के मैदान में आयोजित आम आदमी पार्टी की सभा में कहा कि आज चुनाव की घड़ी आ गयी है। खूब वादे होंगे, इतने लाख आ जाएंगे, जहां नदी नहीं होगी वहां भी पुल बना देंगे, मैं सभी कुछ छोड़कर बीजेपी में आया लेकिन सबसे पहले भारत का हूं।

उन्होंने कहा कि अटल जी की सरकार में मंत्री था। मंत्री बनना मेरी महत्वाकांक्षा नहीं है। लेकिन मेरे ऊपर कोई आरोप नहीं लगा, फिर क्यों मंत्री पद से दूर रखा गया। सिन्हा ने कहा कि जबतक वो बीजेपी में हैं तबतक पार्टी की मर्यादा का पालन करते रहेंगे लेकिन मुद्दों पर बिना नाम लिए बात जरूर कहेंगे।

 

Related posts

शीना बोरा हत्याकांड आरोपी इंद्राणी मुखर्जी की जेल में हालत गंभीर, हॉस्पिटल में भर्ती

rituraj

सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना का उद्घाटन, लाखों किसानों को मिलेगा लाभ

Rahul

उमा भारती- मोदी-योगी के रहते राम मंदिर नहीं बना तो यह लोगों के लिए धक्का होगा

Ankit Tripathi