Breaking News featured देश

शुत्रुघ्न सिन्हा ने ओरओपी को लेकर अपनी ही पार्टी पर खड़े किए सवाल

Shatrughan Sinha raised the question on his own party on OROP issue शुत्रुघ्न सिन्हा ने ओरओपी को लेकर अपनी ही पार्टी पर खड़े किए सवाल

नई दिल्ली। शत्रुघ्न सिन्हा का नाम भाजपा के वरिष्ठ नेताओं में शुमार है लेकिन कुछ समय पहले बिहार विधानसभा के दौरान उनके तेवर कुछ बगावती नजर आए। जिसके चलते उनको काफी विरोध का सामना करना पड़ा था। लेकिन शनिवार को एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता के तेवर कुछ बगावती नजर आ रहे है। देश में पूर्व सैनिक की खुदकुशी को लेकर जहां एक ओर विरोधियों पार्टियों ने केंद्र सरकार पर निशान साधा तो वहीं अब बिहारी बाबू ने भी अपनी ही पार्टी के खिलाफ आवाज उठाई है।

shatrughan-sinha-raised-the-question-on-his-own-party-on-orop-issue

शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्विटर पर पार्टी की ओर नाराजगी दिखाते हुए कई ट्वीट किए है। उन्होंने लिखा, पिछले कुछ दिनों की घटनाओं से देश पूरी तरह हिला हुआ है। दिल्ली और भोपाल में जो हुआ वह अनुचित और अनचाहा था। इसमें कोई शक नहीं कि आंतकवादियों से सख्ती से सख्ती से निपटना चाहिए, लेकिन यह कानून के दायरे में हो।

 

इसके साथ ही पार्टी पर जोर दार हमला करते हुए बिहारी बाबू ने लिखा कि समाज के सामने इन सभी को बल पूर्वक हिरासत में लिया गया। हम क्यों समझ में नहीं आता कि विपक्षी नेता दुश्मन नहीं हैं। इसके साथ ही सिन्हा ने कहा ये सब करके हम लोग क्या साबित करना चाहते है। सभी दलों के नेताओं को समझदारी से काम करना चाहिए और ये जितना जल्दी होगा उतना अच्छा है।

 

Related posts

बिहार: विधायक के आवास पर फेंका गया बमों से भरा हुआ थैला

Ankit Tripathi

भोपाल गैंगरेप मामले में अब मुख्य सचिव और डीजीपी को हाईकोर्ट का नोटिस

piyush shukla

UP: आउटसोर्सिंग सफाईकर्मियों के लिए खुशखबरी, अब मिलेगा इतना मानदेय

Shailendra Singh