Breaking News featured देश

चीन की ओर से तीखी प्रतिक्रिया, कहा लद्दाख को अवैध रूप से बनाया केंद्र शासित प्रदेश

चीन

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की ओर से सीमा के नजदीक 44 नए ब्रिज खोलेने की मंजूरी दे दी गई हैं। इसपर चीन की ओर से तीखी प्रतिक्रिया आई हैं। चीन का कहना है कि वह लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश के रूप में नहीं मानता हैं। साथ ही कहा कि भारत ने इसे अवैध रूप से स्‍थापित किया हैं।

इन्‍फ्रास्‍ट्रक्‍चर निर्माण तनाव का मुख्य कारण: चीनी प्रवक्‍ता

चीन की ओर से कहा गया कि वह क्षेत्र में इन्‍फ्रास्‍ट्रक्‍चर निर्माण का विरोध करता हैं। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता ‘झाओ लीजियान’ ने सीमा पर इन्‍फ्रास्‍ट्रक्‍चर निर्माण को दोनों पक्षों के बीच तनाव का मुख्य कारण बताया हैं। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता ने कहा कि किसी भी पक्ष को ऐसी कार्रवाई नहीं करनी चाहिए जिससे तनाव बढे।

लद्दाख और अरुणाचल प्रदेश में ब्रिज शुरू

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता ने भारत की ओर से लद्दाख और अरुणाचल प्रदेश में आठ-आठ ब्रिज शुरू करने पर यह प्रतिक्रिया दी हैं। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता ने कहा, “पहले तो मैं यह स्‍पष्‍ट करना चाहता हूं कि चीन, लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश के रूप में मान्‍यता नहीं देता हैं। लद्दाख और अरुणाचल प्रदेश को भारत ने अवैध रूप से बनाया हैं और हम सैन्‍य उद्देश्‍य से सीमा के पास बुनियादी सुविधाओं के विकास के खिलाफ हैं।”

सीमा पर बुनियादी ढांचे को बढ़ाना तनाव का मूल कारण: चीनी प्रवक्‍ता

चीनी प्रवक्‍ता ने कहा कि सहमति के आधार पर किसी भी पक्ष में सीमा के आसपास ऐसा कदम नहीं उठाना चाहिए जिससे तनाव में बढ़ोतरी हो। इससे स्थिति को सामान्‍य करने के दोनों पक्षों के प्रयासों को नुकसान पहुंचेगा। चीनी प्रवक्‍ता ने यह भी कहा कि भारतीय पक्ष सीमा पर बुनियादी ढांचे को बढ़ाने के साथ-साथ सेना की तैनाती कर रहा हैं और दोनों पक्षों के बीच तनाव बढ़ने का यह मूल कारण हैं।

ऐसी कार्रवाई से बचे जिससे स्थिति खराब हो: चीनी प्रवक्‍ता

चीनी प्रवक्‍ता ने कहा, “हम भारतीय पक्ष से अनुरोध करते है कि वह दोनों पक्षों की ओर से आपसी सहमति के अनुसार काम करें और ऐसे कदमों या कार्रवाई से बचे जिससे स्थिति खराब हो। भारत को सीमा पर शांति बनाये रखने के लिए ठोस उपाय करना चाहिए।”

लद्दाख में LAC पर तनाव काम करने को लेकर सातवें दौर की बैठक आज, चीन पर पीछे हटने का बनाया जायेगा दबाव

सैनिकों और हथियारों की तेजी से होगी आवाजाही

अधिकारियों के अनुसार, नए ब्रिज से सीमा के करीब सैनिकों और हथियारों की तेजी से आवाजाही की जा सकेंगी। ब्रिज के बारें में खबरें ऐसे समय सामने आई हैं जब भारत और चीन के वरिष्‍ठ सैन्‍य अधिकारियों के बीच सातवीं दौर की सोमवार को बातचीत हुई हैं।

Related posts

केंद्र सरकार से नाराज महिलाएं पीएम मोदी को भेजेंगी 1000 सैनेटरी पैड्स

Vijay Shrer

धान की खरीद के लिए केंद्रों पर, सुविधाओं को लेकर राज्‍य सरकार ने जारी किये निर्देश

Kalpana Chauhan

5 बाढ़ प्रभावित जिलों का दौरा करने निकले सीएम योगी, बाटेंगे राहत सामग्री

Rani Naqvi