featured देश राजस्थान राज्य

राजस्थान: देर रात हुआ मंत्रियों के विभागों का बंटवारा, गहलोत के पास वित्त-गृह, पायलट को PWD

ashok gehlot राजस्थान: देर रात हुआ मंत्रियों के विभागों का बंटवारा, गहलोत के पास वित्त-गृह, पायलट को PWD

नई दिल्ली: राजस्थान में लंबे इंतजार के बाद आखिरकार अशोक गहलोत मंत्रिमंडल में शामिल मंत्रियों के विभागों का ऐलान कर दिया गया है. राजस्‍थान सरकार के मंत्रियों में देर रात मंत्रालयों (विभागों) का बंटवारा किया गया, जिसमें मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत ने वित्त, आबकारी, गृह, जीएडी सहित 9 विभाग अपने पास रखे. वहीं डिप्‍टी सीएम सचिन पायलट को पीडब्‍ल्‍यूडी और ग्रामीण विकास सहित 5 विभाग दिए गए.

अशोक गहलोत

13 कैबिनेट मंत्री और 10 राज्य मंत्रियों ने शपथ ली

24 दिसंबर को मंत्रिमंडल विस्तार हुआ था जिसमें 13 कैबिनेट मंत्री और 10 राज्य मंत्रियों ने शपथ ली थी, लेकिन अगले 3 दिन तक नए नवेले मंत्रियों के विभागों का ऐलान नहीं किया जा सका. राजस्थान में नई सरकार के सत्ता में आने के बाद 23 मंत्रियों को शपथ दिलाई गई थी. लेकिन कहा जा रहा है कि अशोक गहलोत और सचिन पायलट- दोनों ही अपने-अपने कोटे के मंत्रियों को अच्छे मंत्रालय देने के लिए लॉबिंग कर रहे हैं.

अशोक गहलोत ने राहुल से मुलाकात की

इस कारण सहमति बनने में समय लग गया. विभागों के बंटवारे से पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार शाम पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की. जानकारी के मुताबिक गहलोत के अलावा पार्टी के राजस्थान प्रभारी अविनाश पांडे और कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल भी राहुल गांधी के आवास 12 तुगलक लेन पहुंचे.

बुलाकी दास कल्ला को उर्जा विभाग और भू-जल विभाग समेत 4 विभाग सौंपे गए हैं. जबकि शांति कुमार धारीवाल को संसदीय कार्य मंत्रालय समेत 3 विभाग दिए गए हैं.

portfolio 11 राजस्थान: देर रात हुआ मंत्रियों के विभागों का बंटवारा, गहलोत के पास वित्त-गृह, पायलट को PWD

portfolio 22 राजस्थान: देर रात हुआ मंत्रियों के विभागों का बंटवारा, गहलोत के पास वित्त-गृह, पायलट को PWD

Related posts

अखिलेश ने कसा बीजेपी पर तंज, कहा- बीजेपी का काम सिर्फ झगड़े लगवाना

Breaking News

Aaj Ka Rashifal: 30 मई को सूर्य की तरह चमकेगा इन राशियों का भाग्य, आइए जानें आज का राशिफल

Rahul

जम्मू-कश्मीर को उड़ाने की साजिश, पाक स्थित आतंकी समूह ने गोला-बारूद गिराने के लिए किया चीनी ड्रोन का इस्तेमाल

Rani Naqvi