featured बिज़नेस

Share Market: शेयर बाजार में बहार, सेंसेक्स 950 अंक उछला, निफ्टी में तेजी

markets pti 2 Share Market: शेयर बाजार में बहार, सेंसेक्स 950 अंक उछला, निफ्टी में तेजी

Share Market: आज सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन शेयर बाजार में होली की बहार देखने को मिली। होलिका दहन के दिन बाजार के दोनों इंडेक्स हरे निशान पर खुले। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 820 अंक या 1.44 फीसदी बढ़कर 57,636 के स्तर पर खुला।

जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 228 अंक या 1.34 फीसदी उछाल लेते हुए 17203 के स्तर पर खुला। फिलहाल, सेंसेक्स 950 अंक की बढ़त के साथ 57,806 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

बीते कारोबरी दिन आई थी जोरदार तेजी
बाजार खुलने के साथ लगभग 1676 शेयरों में तेजी आई है, 331 शेयरों में गिरावट आई है और 66 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। गौरतलब है कि बीते कारोबारी दिन बुधवार को भी शेयर बाजार हरे निशान पर खुला था और दिनभर बढ़त में कारोबार करते हुए जोरदार तेजी के साथ बंद हुआ था।

बीएसई का सेंसेक्स सूचकांक 1039 अंकों की बढ़त या 1.86 फीसदी की तेजी के साथ 56,817 के स्तर पर बंद हुआ था, वहीं एनएसई का निफ्टी सूचकांक 312 अंक या 1.87 फीसदी की उछाल के साथ 16,975 के स्तर पर बंद हुआ था।

ये भी पढ़ें :-

उधम सिंह नगर: महिला तस्करी के मामले में आठ आरोपी गिरफ्तार

Related posts

बेलांदुर झील में लगी आग, 5 हजार जवानों के दल ने पाया आग पर काबू

Vijay Shrer

पड़ताल: नवाबों के शहर में 1410 ₹ में होती है कोरोना जांच!!

sushil kumar

देखे उरी हमले में शहीद हुए 17 जवानों की तस्वीरें……बॉलीवुड ने दी सलामी!

shipra saxena