बिज़नेस

आज शेयर बाजार में तेजी, सेसेंक्स में 0.76 फीसदी का उछाल

शेयर बाजार आज शेयर बाजार में तेजी, सेसेंक्स में 0.76 फीसदी का उछाल

आज सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को शेयर बाजार में तेजी दर्ज की हुई।

आज सेंसेक्स में 431.54 अंक यानी 0.76 फीसदी का उछाल देखा गया, जिसके साथ 57,178.68 के लेवल पर दिखाई दे रहा है। वहीं, निफ्टी में 100 अंक से ज्यादा की तेजी के साथ 17,000 से ऊपर ट्रेडिंग हो रही है। मेटल और आईटी इंडेक्स से बाजार को तेजी मिल रही है।

कल बाजार में दिखी भारी बिकवाली
कल के ट्रेडिंग सेशन में शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखी गई और इसे ओमिक्रोन इफेक्ट के असर के तौर पर देखा गया। बीएसई का सेंसेक्स कल 949.32 अंक यानी 1.65 फीसदी गिरकर 56,747.14 पर बंद हुआ।

ये भी पढ़ें:-

Corona Third Wave In India: भारत में अब पीक पर होगा नए वेरिएंट ओमिक्रॉन का खतरा, जानिए डॉ. नरेश त्रेहन ने क्या कहा

वहीं, निफ्टी 50 इंडेक्स 282.85 अंक यानी 1.64 फीसदी की गिरावट के साथ 16,913.85 के लेवल पर बंद हुआ।

Related posts

जावड़ेकर बोले, वर्तमान वर्ष पांचवीं बार रेपो दर को कम करने का निर्णय लिया

Trinath Mishra

अमेजन और फ्लिपकार्ट के बीच एक बार फिर ठनी

Rani Naqvi

औद्योगिक उत्पादन व मुद्रास्फीति में आई तेजी

bharatkhabar