featured बिज़नेस

शेयर बाजार की सुस्त शुरुआत, Sensex 144 अंक फिसला, Nifty 17575 पर खुला

शेयर बाजार

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन आज शेयर बाजार में थोड़ी तेजी देखी जा रही है। आज की शेयर बाजार की ओपनिंग में निफ्टी 17,575 के लेवल पर खुला है। बीते हफ्ते शेयर बाजार में भारी गिरावट देखी गई और 5 ट्रेडिंग सेशन में से चार में तेज गिरावट के साथ कारोबार देखा गया था।

आज के कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स में 144.25 अंक यानी 0.24 फीसदी की गिरावट के बाद 58,892.93 पर कारोबार के लेवल देखे जा रहे थे। इसके साथ ही एनएसई का निफ्टी 17575 पर खुलने के बाद ओपनिंग के शुरुआती मिनटों में ही 69.30 अंक यानी 0.39 फीसदी की गिरावट के साथ 17,547.85 पर ट्रेड कर रहा है।

निफ्टी के इन प्रमुख शेयरों में आई गिरावट

बाजार खुलने के साथ ही लगभग 1126 शेयरों में तेजी आई, जबकि 1175 शेयरों में गिरावट आई और 131 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। जेएसडब्ल्यू स्टील, एशियन पेंट्स, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस और एचसीएल टेक्नोलॉजीज निफ्टी पर प्रमुख गिरने वाले शेयरों में से थे, जबकि ओएनजीसी, मारुति सुजुकी, एचयूएल, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन और एसबीआई फायदे में चल रहे थे।

ये भी पढ़ें :-

महाराष्ट्र में आज से एक बार फिर खुले 1 से 12 कक्षा तक के स्कूल

शुक्रवार को लगातार चौथे दिन शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था। सेंसेक्स 427 अंक टूटकर 59,037 के स्तर पर बंद, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 140 अंक की गिरावट के साथ 17,617 के स्तर पर बंद हुआ था।

Related posts

स्टार पहलवान बजरंग पूनिया का स्वर्ण पर कब्जा, अभिनंदन को समर्पित किया पदक

bharatkhabar

UP News: बरेली-नैनीताल हाईवे पर हुए सड़क हादसे पर सीएम योगी ने जताया दुख

Rahul

सृजन घोटाला: 1 आरोपी की मौत, जेडीयू नेता के पिता थे मृतक- लालू यादव

Pradeep sharma