Share Market Today : आम बजट पेश होने से पहले शेयर बाजार में आज जबरदस्त तेजी देखने को मिली। आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 11 बजे संसद में बजट पेश करेंगी। लेकिन, इससे पहले शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखी जा रही है। सेंसेक्स 500 अंक ऊपर खुला।
आज दिखीं सेंसेक्स और निफ्टी में बढ़त
आज के कारोबार की बात करें तो सेंसेक्स ओपनिंग मिनट में ही 590.02 अंकों यानी 1.02 प्रतिशत की उछाल के साथ 58,604.19 पर कारोबार करता देखा गया। इसके अलावा, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 189 अंकों की बढ़त के साथ 17529 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
आज NSE की निफ्टी के ट्रेडिंग सेशन में 50 में से 42 शेयर तेजी के साथ कारोबार करते देखे गए। शेष आठ शेयरों में गिरावट देखी जा रही है। इसके अलावा बैंक निफ्टी में भी तेजी देखी जा रही है। इसमें 570 अंकों का जबरदस्त उछाल देखने को मिला। बैंक निफ्टी 38,500 के पार कारोबार कर रहा है। बैंक निफ्टी के 12 में से 11 शेयर तेजी के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं।
शेयर बाजार को बजट से उम्मीदें
घरेलू शेयर बाजार को सिक्योरिटी ट्रांजैक्शन टैक्स यानी एसटीडी (STD) के ऊपर कुछ राहत मिलने की उम्मीद है। साथ ही, निवेशकों की पूंजी बढ़ाने के लिए सरकार की तरफ से कुछ राहत दी जा सकती है। शेयर बाजार में लगने वाले कैपिटल गेन टैक्स के लिए भी सरकार की ओर से कुछ राहत की उम्मीद की जा रही है।
गौरतलब है कि सोमवार को कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 813 अंक यानी उछल कर 58,014 बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 237 अंक की बढ़त के साथ 17,339 पर पहुंच गया था।
ये भी पढ़ें:-