featured बिज़नेस

Share Market Today: शेयर बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स 255 अंक लुढ़का, निफ्टी 17100 से नीचे

markets pti 2 Share Market Today: शेयर बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स 255 अंक लुढ़का, निफ्टी 17100 से नीचे

Share Market Today: हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में गिरावट आई है। दोनों इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान पर खुले।

ये भी पढ़ें :-

Arvind Kejriwal Poster: अरविंद केजरीवाल के खिलाफ लगाए गए पोस्टर, लिखा- बेईमान

बाजार का हाल
गुरुवार को बीएसई सेंसेक्स में 255 अंक की गिरावट के साथ 57,958 के स्तर पर खुला। इसी प्रकार एनएसई निफ्टी में 80 अंक गिरकर 17,072 पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स के 30 शेयरों मं से 20 में तेजी रही और 10 में गिरावट रही।

बढ़ने व गिरने वाले शेयर
बढ़त वाली कंपनियां की सूची में Hero MotoCorp, Adani Ports SEZ, HDFC Life, L&T, IndusInd Bank, Sun Pharma, Hindalco हैं। वहीं, गिरावट वाली कंपनियां की सूची में Asian Paints, HCL Tech, Wipro, BPCL, UPL, Infosys और RIL कंपनियां हैं।

बुधवार को सेंसेक्स बढ़त पर बंद
बीते कारोबारी सत्र में शेयर बाजार बढ़त पर बंद हुआ है। बुधवार को सेंसेक्स 139 अंक की बढ़त के साथ 58,214 पर बंद हुआ। निफ्टी 44 अंक चढ़कर 17,151 पर बंद हुआ था। इसके 33 शेयर हरे रंग में समाप्त हुए थे।

एशियाई बाजारों में गिरावट दर्ज
आज के कारोबार में एशियाई बाजार में भी गिरावट दर्ज की गई है। जापान का टॉपिक्स इंडेक्स 01 फीसदी गिरा हुआ है। इसी तरह दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.7 फीसदी और ऑस्ट्रेलिया का एसएंडपी/एएसएक्स200 0.9 फीसदी के नुकसान में है। हालांकि हांगकांग का हैंगसेंग वायदा कारोबार में 0.8 फीसदी की तेजी में है।

Related posts

भारत-रूस के बीच डिफेंस सिस्टम डील पर हस्ताक्षर किए गए

mahesh yadav

छिंकने और खांसने से नहीं फैल रहा कोरोना..

Rozy Ali

30 दिसंबर के बाद भी किसी बड़े एलान के लिए तैयार रहेंः पीएम मोदी

Rahul srivastava