Share Market Today: हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को भारतीय शेयर बाजार गिरावट पर खुला है। बाजार के दोनों इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें :-
वहीं, बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 144.02 अंक की गिरावट के साथ 60,834.73 पर खुला है। इसके अलावा एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 24.95 की गिरावट के साथ 18,093.35 पर खुल पाया है।
इन शेयरों में आई तेजी
आईसीआईसीआई बैंक, मारुति, टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, भारती एयरटेल, Hindalco और एमएंडएम में उछाल देखा जा रहा है।
इन शेयरों में आई गिरावट
गिरने वाले शेयरो में एचयूएल, आईटीसी, एलएंडटी, एनटीपीसी, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी, बजाज फिनसर्व, टीसीएस, विप्रो, नेस्ले, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंफोसिस, टाइटन, सन फार्मा, एचडीएफसी बैंक, पावरग्रिड, एशियन पेंट्स, कोटक महिंद्र बैंक, एसबीआई, एचसीएल टेक, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, टेक महिंद्रा और अल्ट्राटेक सीमेंट में गिरावट दर्ज की जा रही है.
अमेरिकी शेयर बाजार में तेजी
अमेरिकी शेयर बाजार में लगातार तीसरी दिन तेजी दिखाई दी. यह 104 अंक के उछाल के साथ बंद हुआ। नैस्डैक में 0.27 प्रतिशत और S&P 500 में 0.07 प्रतिशत की गिरावट रही। वहीं, Nasdaq Composite भी गिरावट बंद हुआ। इसमें 30.14 अंक की कमजोरी देखने को मिली।
एशियाई बाजार में बढ़त
एशियाई बाजार में कोरिया के कोस्पी में 1.35 प्रतिशत की तेजी और जापान के निक्केई में खास हलचल नहीं देखी गई। आज SGX Nifty 0.30 फीसदी कमजोर साबित हुआ है। निक्केई 0.11 फीसदी, स्ट्रेट टाइम्स 1.68 फीसदी और हैंगसेंग 1.79 फीसदी की बढ़त पर हैं।
आज डॉलर के मुकाबले रुपया मजबूत
डॉलर के मुकाबले रुपया आज मजबूती के साथ खुला। आज डॉलर के मुकाबले रुपया 16 पैसे की मजबूती के साथ 81.56 रुपये के स्तर पर खुला। वहीं, मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 33 पैसे की कमजोरी के साथ 81.72 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।