featured बिज़नेस

Share Market Today: शेयर बाजार में गिरावट, लाल निशान पर खुले सेंसेक्स और निफ्टी

markets pti 2 Share Market Today: शेयर बाजार में गिरावट, लाल निशान पर खुले सेंसेक्स और निफ्टी

Share Market Today: हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को भारतीय शेयर बाजार गिरावट पर कारोबार की शुरुआत की है। दोनों इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान पर खुले हैं।

ये भी पढ़ें :-

MCD Mayor Election 2023: आज दिल्ली नगर निगम के मेयर का होगा चुनाव, पहले 3 बार हो चुकी हैं बैठकें

आज का बाजार का हाल
बुधवार को सुबह 9.15 बजे बीएसई का सेंसेक्स 280.86 अंक फिसलकर 60,391.86 के स्तर पर खुला। इसी तरह, NSE का निफ्टी 71.35 अंक या 0.40 फीसदी गिरकर 17,755.35 के स्तर पर खुला।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 27 शेयर लाल निशान पर हैं, जबकि 3 शेयर हरे निशान पर हैं। वहीं निफ्टी की बात करें तो 50 में से केवल 10 शेयरों में बढ़त है और 40 शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार देखा जा रहा है।

चढ़ने व गिरने वाले शेयर
आज चढ़ने वाले शेयरों की लिस्ट में Bajaj Auto, Coal India Ltd, Tata Consumer, Apollo Hospital, Divis Labs, Sun Pharma और Britannia हैं। वहीं, आज गिरने वाले शेयरों की लिस्ट में Adani Ent., Grasim Inds., BPCL, Eicher Motors, UltraTech Cem., SBI Life और Wipro शामिल हैं। इसमें सबसे अधिक गिरावट 3.82 फीसदी अडानी एंटरप्राइजेज में आई है।

Related posts

तमिलनाडू में पीएम मोदी के खिलाफ प्रदर्शन, एम. करुणानिधि ने काले कपड़े पहनकर किया विरोध

rituraj

फीफा वर्ल्ड कपः ट्यूनीशिया ने अपने अंतिम ग्रुप मैच में पनामा को 2-1 से पराजित किया

mahesh yadav

LIVE : सीएम योगी आदित्यनाथ की प्रेस कॉफ्रेंस , बता रहे हैं साढ़े चार साल की उपलब्धियां, Live Update

Rahul