बिज़नेस

3 दिन की गिरावट के बाद मंगलवार को बाजार में 213 अंकों की तेजी

share market 3 दिन की गिरावट के बाद मंगलवार को बाजार में 213 अंकों की तेजी

मुंबई। विदेशी निवेशकों के बाजार में पैसा लगाने से बनी सकारात्मक धारणा के बीच आईटीसी, आईसी आईसी आई बैंक, इंफोसिस और एलएंडटी जैसी दिग्गज कंपनियों में लिवाली से आज घरेलू शेयर बाजार तीन दिन की गिरावटके बाद उछाल देखने को मिली।

share market 3 दिन की गिरावट के बाद मंगलवार को बाजार में 213 अंकों की तेजी

इससे पहले सुबह बाजार खुलने के साथ प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 9.36 बजे 26.16 अंकों की मजबूती के साथ 29,732.77 पर था और निफ्टी भी सुबह इसी समय मजबूती के साथ 9,213.10 पर बिजनेस करता दिखा।

बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 46.01 अंकों की बढ़त के साथ 29,752.62 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 27.30 अंकों की बढ़त के साथ 9,225.60 पर खुला।

Related posts

इंटेल इंडिया ने ‘डिजिटल इंडिया चैलेंज 2.0’ की शुरुआत की

bharatkhabar

क्या आपने देखा 50 रूपए का ये नया नोट

Rani Naqvi

देश का विदेशी पूंजी भंडार 367 अरब डॉलर

bharatkhabar