बिज़नेस

शेयर बाजार का शुरूआती कारोबार धीमा, सेंसेक्स में गिरावट

share market शेयर बाजार का शुरूआती कारोबार धीमा, सेंसेक्स में गिरावट

मुंबई। देश के शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार में सोमवार को गिरावट का रुख है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.51 बजे 86.27 अंकों की गिरावट के साथ 29,335.13 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 30.10 अंकों की गिरावट के साथ 9,077.90 पर कारोबार करते देखे गए। बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 25.72 अंकों की गिरावट के साथ 29,395.68 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 14.55 अंकों की गिरावट के साथ 9,093.45 पर खुला।

share market शेयर बाजार का शुरूआती कारोबार धीमा, सेंसेक्स में गिरावट

शुरुआती कारोबार में रिलायंस इंडस्ट्रीज, कोल इंडिया, अरविंदो फार्मा, आइडिया, टाटा स्टील और बीएचईएल 2.25-0.75 फीसदी तक गिरे हैं। वहीं एसबीआई, एचयूएल, गेल, बैंक ऑफ बड़ौदा, ग्रासिम, पावर ग्रिड, एक्सिस बैंक और आईसीआईसीआई बैंक 0.7-0.3 फीसदी तक बढ़े हैं। 30 शेयरों का बीएसई इंडेक्स सेंसेक्स 26 अंक गिरकर 29,396 अंक पर और निफ्टी 15 अंक लुढ़ककर 9,093 अंक पर खुला।

निफ्टी के फार्मा, मेटल और एफएमसीजी इंडेक्स में 0.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बैंक निफ्टी 0.15 फीसदी गिरकर 21,095 के आसपास रहा। वहीं निफ्टी के फार्मा, मेटल और एफएमसीजी इंडेक्स में 0.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। बैंक निफ्टी 0.15 फीसदी गिरकर 21,095 के आसपास रहे।

वहीं अगर विदेशी बाजार की बात करें तो अमेरिकी डालर के मुकाबले रुपये की मजबूती का भी बाजार पर असर देखने को मिला। 65.41 रपये प्रति डालर मजबूती के साथ बंद होने से भी धारणा को बल मिला। जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘एनपीए के समाधान के लिये जल्दी ही नीति की घोषणा की उम्मीद में बैंक शेयर लाभ में रहे जिससे बाजार में तेजी का रख रहा। सेंसेक्स के 30 शेयरों में गेल, आईटीसी, आरआईएल, कोल इंडिया, विप्रो, एशियन पेंट्स हीरो मोटो कार्प, महिंद्रा एंड महिंद्रा तथा पावर ग्रिड में तेजी रही।

Related posts

खुशखबरी: अब भारत घूमने आ सकेंगे विदेशी पर्यटक, कोरोना संक्रमण के कारण लगी थी रोक

Rahul

जानिए: किसने दिया अंबानी को रिलायंस जियो का आइडिया

Rani Naqvi

अब कर सकेंगे WhatsApp की पर्सनल चैट को Gmail में सेव, जानिए क्या है तरीका

Trinath Mishra