बिज़नेस

Share Market: नए वित्त वर्ष 2022-23 के पहले दिन गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत, जानें सेंसेक्स और निफ्टी का हाल

market 2 16298997324x3 1 Share Market: नए वित्त वर्ष 2022-23 के पहले दिन गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत, जानें सेंसेक्स और निफ्टी का हाल

Share Market: नए वित्त वर्ष 2022-23 के पहले दिन भारतीय शेयर बाजार में मामूली गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत हुई है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स मामूली 35 अंक या 0.06 फीसदी की गिरावट के साथ 58533 के स्तर पर खुला, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी सूचकांक ने 10 अंक या 0.06 फीसदी टूटकर 17455 के स्तर पर कारोबार शुरू किया।

ये भी पढ़ें :-

मौसम का हाल: लू की चपेट में देश के कई हिस्से, अप्रैल में सामान्य से ऊपर रहेगा पारा

इन शेयरों में देखी गई तेजी
बाजार शुरू होने के साथ ही लगभग 1222 शेयरों में तेजी देखने को मिली, जबकि 628 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई और 92 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

निफ्टी पर हीरो मोटोकॉर्प, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, इंफोसिस, आयशर मोटर्स और एचडीएफसी प्रमुख गिरावट वाले शेयरों में शामिल रहे, वहीं एनटीपीसी, पावर ग्रिड कॉर्प, भारती एयरटेल, ओएनजीसी और बीपीसीएल के शेयर लाभ में खुले।

बीते दिन का शेयर बाजार का हाल
गौरतलब है कि बीते कारोबारी सत्र गुरुवार को शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई थी, लेकिन दिनभर के उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बाद अंत में दोनों इंडेक्स लाल निशान पर बंद हुए थे।

बीएसई का सेंसेक्स 115.48 अंक या 0.20 फीसदी की गिरावट के साथ 58,568 के स्तर पर बंद हुआ था और एनएसई का निफ्टी 33 अंक या फिर 0.17 फीसदी फिसलकर 17,465 के स्तर पर बंद हुआ था।

Related posts

महंगाई की मार लगातार जारी, पेट्रोल-डीजल के बाद अब गैस के दाम भी बढ़े

mahesh yadav

रिलायंस कैपिटल ने जुटाए 30 करोड़ डॉलर

bharatkhabar

लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार मकान खरीदने पर GST कर सकती है कम!

mahesh yadav