बिज़नेस

शेयर मार्केट : सेंसेक्स में 192 अंकों की गिरावट

sheyar markit शेयर मार्केट : सेंसेक्स में 192 अंकों की गिरावट

मुंबई। देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को गिरावट देखी गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 191.64 अंकों की गिरावट के साथ 25,860.17 पर और निफ्टी 67.80 अंकों की गिरावट के साथ 7,965.50 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 2.67 अंकों की गिरावट के साथ 26,049.14 पर खुला और 191.64 अंकों या 0.74 फीसदी गिरावट के साथ 25,860.17 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 26,049.14 के ऊपरी और 25,810.97 के निचले स्तर को छुआ।

sheyar_markit

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 21.5 अंकों की गिरावट के साथ 8,011.80 पर खुला और 67.80 अंकों या 0.84 फीसदी गिरावट के साथ 7,965.50 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,024.85 के ऊपरी और 7,952.55 के निचले स्तर को छुआ। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट देखी गई। मिडकैप 16.19 अंकों की गिरावट के साथ 12,026.26 पर और स्मॉलकैप 13.27 अंकों की गिरावट के साथ 11,792.28 पर बंद हुआ। बीएसई के 19 में से 4 सेक्टरों सूचना प्रौद्योगिकी (1.23 फीसदी), धातु (1.22 फीसदी), आधारभूत सामग्री (0.86 फीसदी) और प्रौद्योगिकी (0.73 फीसदी) में तेजी रही। बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे बैंकिंग (1.45 फीसदी), वाहन (1.34 फीसदी), रियल्टी (1.25 फीसदी), वित्त (1.11 फीसदी) और स्वास्थ्य सेवाएं (1.03 फीसदी)।

Related posts

ईडी ने जब्त किए गीतांजलि ग्रुप के 85 करोड़ रुपए की कीमत के 34 हजार आभूषण

Rani Naqvi

सरकार ने बढ़ाई इनकम टैक्स रिटर्न भरने की तारीख

Rani Naqvi

Fuel Price: पेट्रोल-डीजल की कीमत में 2 हफ्ते में 12वीं बढ़ोतरी, जानें क्या है ताजा रेट

Neetu Rajbhar