featured धर्म

शरादीय नवरात्र 2021: कल से शुरू होंगे शरादीय नवरात्र, जानिए, कलश स्थापना और घटस्थापना का शुभ मुहूर्त

navratri 2021 78 शरादीय नवरात्र 2021: कल से शुरू होंगे शरादीय नवरात्र, जानिए, कलश स्थापना और घटस्थापना का शुभ मुहूर्त

गुरुवार से नवरात्रों की शुरुआत हो रही है। अश्विन मास में शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से आरंभ होने वाली नवरात्रि को शारदीय नवरात्रि कहा जाता है।

कल से शुरू होंगे शरादीय नवरात्र

गुरुवार से नवरात्रों की शुरुआत हो रही है। अश्विन मास में शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से आरंभ होने वाली नवरात्रि को शारदीय नवरात्रि कहा जाता है। इस बार शारदीय नवरात्रि 07 अक्टूबर 2021 यानी कल से शुरू हो रही हैं। नवरात्रि आरंभ होने से पहले ही भक्त सारी तैयारियां करके रख लेते हैं ताकि मां दुर्गा की आराधना में कोई कमी न रह जाए।

नवरात्रि 2021 कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त

अश्विन मास शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि आज यानी 06 अक्टूबर 2021 को शाम 04 बजकर 34 मिनट से शुरू हो गई है।

अश्विन मास शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि 07 अक्टूबर 2021 को दोपहर 1 बजकर 46 मिनट पर समाप्त होगी।

घटस्थापना का शुभ मुहूर्त- 7 अक्टूबर सुबह 06 बजकर 17 मिनट से लेकर 7 बजकर 7 मिनट तक है।

कलश स्थापना के लिए आवश्यक सामाग्री

एक चौड़े मुंह का मिट्टी का पात्र, मिट्टी या फिर बालू (नदी की रेत), घट या कलश, आम के पत्ते, गंगाजल, बोने के लिए जौं,जटा वाला नारियल, मौली व लाल चुनरी, लौंग, सुपारी, रोली, अक्षत, पुष्प।

पूजन सामग्री लिस्ट

लकड़ी की चौकी या साफ पटरा, माता रानी की प्रतिमा, लक्ष्मी गणेश की तस्वीर, देशी घी, दीपक, रुई , धूपबत्ती, बताशे, पूजा का जायफल, सूखी धूप, पान, सुपारी, इलायची, लौंग वे कपूर, गाय के गोबर के उपले, फल-फूल, फूलों का हार माता रानी के लिए लाल चुनरी, श्रृंगार का सामान (चूड़ी, सिंदूर, महावर, बिंदी, काजल,मेहंदी)।

Related posts

तिरंगे के रंग में रंगा बुर्ज खलीफा

kumari ashu

Dog Attack Delivery Agent: हैदराबाद में कुत्ते ने एक डिलीवरी एजेंट पर किया हमला, तीसरी मंजिल से लगाई छलांग

Rahul

मध्य प्रदेश में डेंगू, वायरल फ़ीवर का कहर जारी, 179 को हुआ डेंगू, वायरल फीवर की कोई गिनती नही

Rani Naqvi