Breaking News featured देश धर्म

शारदीय नवरात्रि के शुभ समय के बारे में यहां जानें सबकुछ

शारदीय नवरात्रि 2020 || Sharadiya Navratri 2020
  • भारत खबर || अध्यात्म डेस्क

शारदीय नवरात्रि 2020 (Sharadiya Navratri 2020) के बारे में तमाम लोग सर्च कर रहे हैं और जानने की कोशिश कर रहे हैं कि आखिर कब से शुरू होगा और कब तक चलेगा। इस बार अधिक मास होने की वजह से पितृपक्ष के बाद शारदीय नवरात्रि 2020 (Sharadiya Navratri 2020) का शुभारंभ नहीं हो सका। लेकिन मलमास के खत्म होने के बाद ही शारदीय नवरात्रि 2020 की शुरुआत हो जाएगी। 

इस बार नवरात्रि 17 अक्टूबर 2020 से शुरू होकर 25 अक्टूबर तक चलेगी। हिंदू धर्म की नवरात्रि का विशेष महत्व है। 9 दिनों में मां दुर्गा के नौ रूपों की अलग-अलग पूजा की जाती है और उन दिनों पूजा करने वाले उन भक्तों की मुरादे पूरी होती हैं जो दिल से मां की आराधना आश्विन मास की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा यानी 17 अक्टूबर 2020 के दिन सुबह 6:27 से 10:13 तक कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त है। कलश स्थापना के लिए अभिजीत मुहूर्त सुबह 11:44 मिनट से 12:29 तक रहेगा।

शारदीय नवरात्रि 2020 || Sharadiya Navratri 2020
शारदीय नवरात्रि 2020 || Sharadiya Navratri 2020

शारदीय नवरात्रि (Sharadiya Navratri 2020) को मां दुर्गा की शक्ति उपासना के रूप में जाना जाता है। कहते हैं कि नवरात्रि में मां दुर्गा की विधि विधान पूर्वक आराधना करने, और उनकी पूजा अर्चना करने से जीवन की समस्त अड़चनें दूर होकर प्रकाश पुंज अलौकिक होता है। 17 अक्टूबर को सुबह 7:45 के बाद शुभ मुहूर्त में कलश स्थापना करें 9 दिनों तक अलग-अलग मां के रूपों की चर्चा करें पूजा उपासना करें तो आपके बिगड़े हुए काम शत प्रतिशत बन जाएंगे।

Related posts

17 फरवरी 2022 का पंचांग: फागुन मास आरंभ, जानें आज का शुभ काल और नक्षत्र

Neetu Rajbhar

National Herald Case: सोनिया गांधी से 25 जुलाई को दुबारा ईडी करेगा पूछताछ, समन जारी

Rahul

श्रीलंका ने छठी बार एशिया कप का जीता खिताब, जीतने के बाद जमकर नाची पूरी टीम

Rahul